logo

ट्रेंडिंग:

यूक्रेन ने किया रूसी एयरबेस पर ड्रोन हमला, 40 विमानों को बनाया निशाना

यूक्रेन ने रूस के पूर्वी साइबेरिया में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है जिसमें दावा किया गया है कि उसने 40 विमानों को निशाना बनाया है।

representational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

यूक्रेन ने रविवार को रूस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें पूर्वी साइबेरिया में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया, जो यूक्रेन की सीमा से हजारों किलोमीटर दूर है। रूस के इर्कुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने इस हमले की पुष्टि की और बताया कि यूक्रेन के रिमोट-पायलटेड ड्रोनों ने स्रिदनी गांव में एक सैन्य इकाई पर हमला किया। यह साइबेरिया में इस तरह का पहला हमला है।

 

यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने एक बड़े पैमाने पर विशेष अभियान चलाया, जिसमें रूस के ‘दूरदराज इलाकों’ में स्थित हवाई अड्डों पर ‘40 से अधिक’ रूसी विमानों को निशाना बनाया गया। रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एसबीयू ने रविवार को एक साथ चार रूसी सैन्य हवाई अड्डों पर हमले किए, जिनमें ओलेन्या और बेलाया हवाई अड्डे शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ेंः गाजा: फिलिस्तीनियों पर इजरायली टैंक ने की फायरिंग; 25 की मौत, 80 घायल

 

हवाई अड्डे पर लगी आग

कीव इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में नष्ट हुए विमानों में टीयू-95 और टीयू-22एम3 बमवर्षक विमान, और कम से कम एक ए-50 विमान शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि इस हमले का मकसद रूस के भीतर, युद्ध के मोर्चे से दूर दुश्मन के बमवर्षक विमानों को नष्ट करना था। सूत्र ने यह भी बताया कि निशाना बनाए गए बेलाया हवाई अड्डे पर आग लग गई।

अगर इन हमलों की पुष्टि होती है, तो यह युद्ध में यूक्रेन का सबसे घातक ड्रोन हमला होगा और मॉस्को के लिए एक बड़ा झटका होगा। रूसी मीडिया आरटी ने इर्कुत्स्क क्षेत्र में एक सैन्य इकाई पर ड्रोन हमले का एक वीडियो भी साझा किया। आरटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना और नागरिक बचाव दल इस खतरे से निपटने के लिए तुरंत सक्रिय हो गए हैं, और ड्रोन लॉन्च के स्रोत को ब्लॉक कर दिया गया है।

 

यूक्रेनी पब्लिकेशन प्रावदा के अनुसार, इस ऑपरेशन को ‘पावुटीना’ या ‘वेब’ नामक एक विशेष अभियान कोड के तहत शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य रूस की लंबी दूरी की हमले की क्षमता को कम करना है। चूंकि यूक्रेन के पास रूस की तरह विशाल मिसाइल शस्त्रों का भंडार नहीं है, इसलिए उसने इसके बजाय हमलावर ड्रोनों की एक बड़ी संख्या तैयार की है। पहले भी उसने इन ड्रोनों का इस्तेमाल रूसी सैन्य और ऑयल सेंटर्स पर पर हमले के लिए किया है।

 

शांति वार्ता की उम्मीद

रूस ने सोमवार को इस्तांबुल में एक नई शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा था, जिसे कीव ने स्वीकार कर लिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनके मंत्री रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को इस्तांबुल में रूस के साथ बातचीत के लिए जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैंने इस्तांबुल में सोमवार की बैठक से पहले अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।’ उनकी प्राथमिकताओं में ‘पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम’ और बंदियों व अपहरण किए गए बच्चों की वापसी शामिल है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap