logo

ट्रेंडिंग:

क्लिनिक में नंगा, महिला के साथ गलत हरकत, 5 साल के लिए बैन हुआ डॉक्टर

अमेरिका में एक डॉक्टर को अर्कांसस मेडिकल बोर्ड ने मेडिकल प्रैक्टिस से पांच साल के लिए बैन कर दिया है। यह डॉक्टर अपने फैमिली क्लिनिक में नंगा घूमा करता था।

America news

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Freepik

अमेरिका के अर्कांसस मेडिकल बोर्ड में एक डॉक्टर ने अपने पवित्र पेशे को शर्मसार कर दिया है। डॉक्टर ने अपने क्लिनिक में ऐसा घिनौना काम किया कि अर्कांसस मेडिकल बोर्ड ने ब्लाइथविले के एक फैमिली डॉक्रट को पांच सालों के लिए किसी भी तरह का ईलाज करने के बैन कर दिया है। दरअसल, डॉक्टर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने ही क्लिनिक में नंगा घूमते हुए यौन क्रिया करता हुआ दिखाई दे रहा है।  

 

घिनौनी हरकत करने वाले डॉक्टर का नाम डेविड डिफाइन है, जो अपने आपको सेल्फ न्यूडिस्ट कहता है। डॉक्टर डेविड की इसी हफ्ते बोर्ड के साथ अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए मीटिंग हुई। बोर्ड ने मीटिंग में फैसला लेते हुए अगस्त 2030 तक डॉक्टर डेविड का मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: 'परमाणु बम से आधी दुनिया तबाह कर देंगे...', असीम मुनीर ने फिर दी धमकी

2019 की वीडियो वायरल

डॉक्टर डेविड डिफाइन की जो वीडियो वायरल हुई है, वो साल 2019 की है। यह नंगी वीडियो डेविड के मिसिसिपी काउंटी में मौजूद एक फैमिली क्लिनिक की है, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि डेविड केवल बॉल कैप (Ball Cap) पहने हुए क्लिनिक में टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कैमरे में कैद हरकत 

बोर्ड के सामने जो सबूत रखे गए उसके मुताबिक, 'वीडियो रिकॉर्डिंग में डॉक्टर डेविड केवल नंगे ही नहीं दिखाई दे रहे हैं बल्कि वह नग्न अवस्था में घूमते हुए यौन क्रिया भी कर रहे थे।' बोर्ड के सदस्यों ने जब डेविड डिफाइन से इन सबूतों के बारे में पूछा तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और अपनी करतूतों को स्वीकार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: क्या कुछ बड़ा करने वाले ट्रंप? वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड की होगी तैनाती

रिसेप्शन एरिया में महिला से सेक्स

बोर्ड जांचकर्ताओं ने यह भी कहा कि डॉक्टर डेविड डिफाइन ने रिसेप्शन एरिया में नंगे ही पहुंच गए। रिसेप्शन एरिया में पहले से ही तीन महिलाएं मौजूद थीं। डेविड ने इनमें से एक महिला के साथ सेक्स किया। हालांकि, डॉक्टर डेविड ने महिला के साथ किए गए सेक्स को महिला की सहमति से किया गया बताया। उन्होंने पछतावा करते हुए कहा कि क्लिनिक में महिला के साथ सेक्स करना उनका बहुत ही गलत फैसला था।

 

बोर्ड की मीटिंग से पहले डॉक्टर डेविड डिफाइन के द्वारा बार-बार झूठ बोलने की वजह से उनका पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। वह इस टेस्ट में फेल हो गए और उनका झूठ पकड़ा गया। डॉक्टर ने बोर्ड से कहा कि उनसे गलती हुई है, वह ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगे।

बोर्ड का आखिरी फैसला

बोर्ड की मीटिंग के आखिर में डेविड डिफाइन ने अंतिम बयान में कहा, 'यह मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के लिए मायने रखता है क्योंकि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं। मेरी ओर से कुछ गलत फैसले लिए गए थे और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी और जवाबदेही लेता हूं।'

 

हालांकि, बोर्ड ने तय किया कि डेविड डिफाइन की प्रैक्टिस जारी रखने की अनुमति देने से भविष्य में महिला मरीजों को खतरा रहेगा। आखिर में बोर्ड ने डॉक्टर को पांच साल की मेडिकल प्रैक्टिस करने पर बैन लगा दिया। 

Related Topic:#US News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap