अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आने वाले हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की सेकंड लेडी उषा वेंस भी रहेंगी। दोनों इस महीने के आखिरी में भारत आ सकते हैं। हालांकि, अभी दौरा फाइनल होना बाकी है।
पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस इस महीने के आखिर में भारत की यात्रा कर सकते हैं। बतौर उपराष्ट्रपति उनकी यह दूसरा विदेशी दौरा होगा। इससे पहले वेंस फरवरी में फ्रांस और जर्मनी के दौरे पर गए थे।
यह भी पढ़ें-- कनाडा पर अमेरिका के बीच नए स्तर पर टैरिफ वार, बढ़ाया 25% टैक्स
भारतीय मूल ही हैं उषा वेंस
ट्रंप सरकार में जेडी वेंस उपराष्ट्रपति हैं। उनकी पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता भारत से अमेरिका चले गए थे। उषा अमेरिका के सेन डियागो में पली-बढ़ीं हैं।
जेडी और उषा की शादी 2014 में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेडी और उषा की पहली मुलाकात येल यूनिवर्सिटी में हुई थी। येल से ग्रेजुएशन करने के बाद उषा ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उषा अभी वकालत करतीं हैं। जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा को अपना 'आध्यात्मिक गुरु' बताते हैं।
एक इंटरव्यू में उषा ने कहा था, 'मुझे जेडी पर भरोसा है और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं।' वहीं, जेडी ने एक बार उषा के बारे में कहा था, 'वे उन सवालों को समझ जाती हैं जो मुझे पता तक नहीं होते। लोगों को पता नहीं है कि उषा कितनी कमाल की हैं। वे हजार पन्नों की किताब कुछ घंटों में पूरी पढ़ सकती हैं।'
यह भी पढ़ेंः PM मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले भारतीय
तुलसी गबार्ड भी आएंगी भारत
अमेरिकी खुफिया विभाग डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) की प्रमुख तुलसी गबार्ड भी भारत आएंगी। तुलसी गबार्ड भी भारतीय मूल की हैं। पिछले महीने जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे, तब उन्होंने सबसे पहले तुलसी गबार्ड से ही मुलाकात की थी। पीएम मोदी के न्योते पर तुलसी गबार्ड भारत आ रहीं हैं। 18 मार्च को तुलसी गबार्ड दिल्ली में सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके अलावा पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगी।