अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे है। यह कैंसर अब उनकी हड्डियों तक फैल गया है। बाइडेन के ऑफिस ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बाइडेन को कुछ हफ्तों से पेशाब से जुड़ी समस्याएं हो रही थीं। जब डॉक्टरों ने जांच की तो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने की बात पता चली। डॉक्टरों ने बताया कि उनका कैंसर अब हड्डियों तक फैल गया है।
बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मैं और मेलानिया जो बाइडेन की बीमारी के बारे में जानकर दुखी हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।'
यह भी पढ़ें-- Apple अमेरिकी कंपनी है तो अमेरिका में क्यों नहीं बनाती iPhone?
बाइडेन का कैंसर कितना खतरनाक?
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का कैंसर बहुत खतरनाक है। प्रोस्टेट कैंसर को ग्लीसन स्कोर से मापा जाता है। यह 1 से 10 के बीच होता है। बाइडेन का स्कोर 9 था। इससे पता चलता है कि बाइडेन का कैंसर बहुत खतरनाक है।
उनके ऑफिस ने बयान जारी कर कहा, 'हालांकि, यह बीमारी का ज्यादा आक्रामक रूप दिखाता है लेकिन कैंसर संवेदनशील नजर आता है, जिसका इलाज मुमकीन है।'
यह भी पढ़ें-- 4 साल, 30573 झूठे दावे; क्या डोनाल्ड ट्रंप बहुत 'झूठ' बोलते हैं?
बाइडेन के कैंसर का क्या है इलाज?
उनके ऑफिस ने बताया कि बाइडेन का कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया है। यह शुरुआती स्टेज के प्रोस्टेट कैंसर से ज्यादा गंभीर है।
मैसाचुसेट्स जनरल ब्रिघम कैंसर सेंटर के डॉ. मैथ्यू स्मिथ ने बताया कि हालिया सालों में इलाज बेहतर हुआ है और अब मरीज 4 या 5 साल तक मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर के साथ जीने की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसका इलाज किया जा सकता है लेकिन ठीक नहीं किया जा सकता।
डॉ. स्मिथ ने बताया कि प्रोस्टेट कैंसर का इलाज उन दवाओं से किया जा सकता है, जो शरीर में हार्मोन के स्तर को कम करती हैं या कैंसर कोशिकाओं में जाने से रोकती हैं। दवाएं कैसर कोशिकाओं की बढ़ोतरी को धीमा कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में ज्यादातर पुरुषों का इलाज दवाओं से ही किया जाता है और उन्हें सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी की सलाह नहीं दी जाती।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप का फायदा या नीति? 46 साल बाद सीरिया से प्रतिबंध क्यों हटा रहा US
प्रोस्टेट कैंसर कितना खतरनाक
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला सबसे ज्यादा खतरनाक कैंसर है। प्रोस्टेट कैंसर का सर्वाइवल रेट बहुत ज्यााद है लेकिन यह पुरुषों में कैंसर से होने वाली मौत का दूसरा बड़ा कारण भी है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, हर 8 में से 1 पुरुष को जीवन में कभी न कभी प्रोस्टेट कैंसर होता है।