अमेरिका की एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने मानव संसाधन (HR) विभाग की प्रमुख के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया है। कंपनी ने सीईओ को निलंबित करने के बाद जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। वायरल वीडियो में सीईओ ने एचआर हेड को अपनी बाहों में भर रखा है और उनका वीडियो एक बड़ी सी स्क्रीन पर चल रहा है। जैसे ही दोनों की नजर स्क्रीन पर पड़ती है तो वह अपना चेहरा छिपाने लगते हैं। शुक्रवार की रात कंपनी ने एक बयान में कहा कि सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
बुधवार को अमेरिका के बोस्टन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट पहुंचे। सीईओ ने एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट को अपनी बाहों में भर रखा है। दोनों संगीत पर झूमते हैं। मगर अगले ही पल दोनों को एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाता है। जैसे ही उनकी नजर स्क्रीन पर पड़ती है, वैसे ही दोनों अपना चेहरा छिपाने और वहां से भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक हजारों लोग उनके रोमांस के गवाह बन चुके थे। इंटरनेट पर भी उनका यह वीडियो काफी वायरल है।
यह भी पढ़ें: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी आग, 60 से ज्यादा मौतें, कई झुलसे
लाखों लोग देख चुके वायरल वीडियो
कोल्डप्ले बैंड के मुखिया गायक क्रिस मार्टिन ने जब दोनों को छिपते देखा तो जनता से कहा कि या तो इनका अफेयर चल रहा है या दोनों बहुत शर्मीले हैं। इस हाईप्रोफाइल रोमांस की चर्चा हर तरफ है। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। सबसे पहले दोनों के रोमांस का वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया गया, जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने जांच की बात भी कही है। अब सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अफेयर्स की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।
पीट डेजॉय बने अतंरिम सीईओ
कंपनी के सह-संस्थापक पीट डेजॉय को अंतरिम सीईओ बनाया गया है। एक बयान में एस्ट्रोनॉमर ने कहा, 'हमारी स्थापना के समय से हमारा मार्गदर्शन करने वाले मूल्यों और संस्कृति के प्रति हम प्रतिबद्ध है। कंपनी अपने लीडरों से आचरण और जवाबदेही में मानक स्थापित करने की अपेक्षा करती है। मामले की औपचारिक जांच निदेशक मंडल ने शुरू कर दी है। जल्द ही अन्य जानकारी साझा की जाएगी।'
यह भी पढ़ें: ड्रूज कौन हैं? जिनकी खातिर इजरायल ने सीरिया पर कर दिया हमला
एंडी बायरन ने 2023 में ज्वाइन की थी कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंडी बायरन को जुलाई 2023 में एस्ट्रोनॉमर का सीईओ नियुक्त किया गया था। वहीं एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट नवंबर 2024 से कंपनी के साथ जुड़ी हैं। एस्ट्रोनॉमर का कहना है कि एंडी बायरन ने अभी तक कोई व्यक्तिगत बयान नहीं जारी किया है। सोशल मीडिया पर उनके कई फर्जी बयान वायरल हैं। वीडियो में कंपनी का कोई अन्य कर्मचारी शामिल नहीं था।