logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में पढ़े, अमेरिका पार्टी के कोषाध्यक्ष बने, कौन हैं वैभव तनेजा

टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर वैभव तनेजा भारतीय मूल के हैं। उन्हें एलन मस्क ने अपनी पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया है।

Vaibhav Taneja

TESLA के चीफ फाइनेंशियल अधिकारी वैभव तनेजा। (Photo Credit: Tesla)

एलन मस्क ने अमेरिका में नई 'अमेरिका पार्टी' का ऐलान किया है। अमेरिका के द्विदलीय लोकतंत्र में वह तीसरा मोर्चा बनाना चाहते हैं। एलन मस्क ने अपनी पार्टी की कार्यकारिणी में अब अहम पदों पर पदाधिकारियों को चुना है। बिग ब्यूटीफुल बिल पर डोनाल्ड ट्रम्प से भड़के एलन मस्क, अब राजनीति की दुनिया में उतर गए हैं। उन्होंने अपनी कंपनी टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर वैभव तनेजा को 'अमेरिका पार्टी' का कोषाध्यक्ष बना दिया है। 

एलन मस्क की पार्टी का मुख्यालय 1 रॉकर रोड, हॉथोर्न, कैलिफोर्निया में है। एलन मस्क अभी अपनी पार्टी के इकलौते उम्मीदवार हैं लेकिन उन्होंने पार्टी के दो अहम पदों पर वैभव तनेजा को चुन लिया है। उन्हें पार्टी का कोषाध्यक्ष और कस्टोडियन दोनों बनाया गया है। सोशल मीडिया पर टेस्ला का पता और वैभव तनेजा का नियुक्ति पत्र, दोनों सुर्खियों में है। एलन मस्क की कंपनी में उनकी हैसियसत नंबर 2 की है। 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के सामने पेश की नई चुनौती

कैसे वैभव तनेजा को मिला पद?

जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिग ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर किए, एलन मस्क ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया। अमेरिका में द्वीदलीय लोकतंत्र हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स से अलग, अब उन्होंने नई पार्टी की नींव रख दी है। एलन मस्क का कहना है कि अगर अमेरिकी जनता को पहली और दूसरी पार्टी नहीं है तो अब उनके पास तीसरा विकल्प 'अमेरिका पार्टी' का होगा। एलन मस्क का कहना है कि यही अमेरिका को असली आजादी देगा।

यह भी पढ़ें: ट्रंप अपने 'नए दुश्मन' एलन मस्क को साउथ अफ्रीका भेज पाएंगे? समझिए

क्या होता है कोषाध्यक्ष का काम, क्या करेंगे वैभव तनेजा?

पार्टी के वित्तीय मामलों की देखरेख कोषाध्यक्ष करते हैं। पार्टी के कोष का प्रबंधन कैसे होगा, कहां पैसे खर्च होंगे, कितना कर्ज है, कहां खर्च करना है, यह सब जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष की होती है। अब यह जिम्मेदारी वैभव तनेजा को मिल गई है। 

वैभव तनेजा को ही क्यों मिला मौका?

वैभव तनेजा एक अरसे से इस काम में लगे हुए हैं। टेस्ला की आर्थिक नीतियों को तय करने में इनकी अहम भूमिका रही है। अगस्त 2023 में वैभव तनेजा को टेस्ला में चीफ फाइनेंशियल अधिकारी बनाया गया। वह इसी कंपनी में कॉर्पोरेट कंट्रोलर और चीफ अकाउंटिंग अधिकारी रह चुके हैं। वैभव तनेजा ने प्राइस वाटर हाउस कीपर्स में करीब 17 साल तक काम किया है। 

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्यूटीफुल बिल को ट्रंप ने दी मंजूरी, बोले- ‘वादा किया और निभाया’

वैभव तनेजा कौन हैं?

वैभव तनेजा भारतीय मूल के हैं। वह भारत में  ही पले बढ़े हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन किया है। साल 2000 में वह सीए बने और बाद में सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट बने। साल 2006 में उन्होंने प्राइस वाटर हाउस कूपर्स के साथ काम किया। 17 साल काम करने के बाद उन्हें कंपनी की फाइनेंशियल कंट्रोल यूनिट में अहम पद मिला। साल 2016 में उन्होंने सोलर सिटी में नौकरी की। एलन मस्क के चचेरे भाई ने इस कंपनी की नींव रखी थी। एलन मस्क ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया। 

साल 2017 में उन्हें टेस्ला में कॉर्पोरेट कंट्रोलर का पद मिला। वह जल्द ही कंपनी के सीएओ बने, फिर उन्हें चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर बनाया गया। साल 2023 में वह चीफ फाइनेंशियल अधिकारी हो गए। वैभव तनेजा की उम्र करीब 47 साल है। वह भारत के जुड़े मसलों को देखते हैं। साल 2021 में उन्हें टेस्ला इंडिया मोटर्स और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक बनाया गया। 

Related Topic:#Elon Musk

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap