सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका में कुछ प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने मुनीर को 'हत्यारा' और 'तानाशाह' कहकर तीखे शब्दों में हमला किया। यह घटना तब हुई जब मुनीर वॉशिंगटन के फोर सीजन्स होटल में पहुंचे।
वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति ने मुनीर की गाड़ियों का काफिला दिखाया और कहा, 'हम यहां असीम मुनीर का स्वागत करने आए हैं। यह वॉशिंगटन का फोर सीजन्स होटल है। हम उन्हें बता रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्या किया।' इस दौरान एक स्क्रीन पर 'मास मर्डरर' (बड़े पैमाने पर हत्यारा) लिखा हुआ दिखाया गया। प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हम तुम्हारा पीछा करने आए हैं।' जैसे ही मुनीर होटल पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने उन्हें अपशब्द कहे और नारे लगाए। उन्होंने कहा, 'शर्म करो, शर्म करो। पाकिस्तान को आजाद करो। पाकिस्तान में लोकतंत्र होना चाहिए।' एक प्रदर्शनकारी ने मुनीर को 'गीदड़' यानी कि कायर भी कहा।
यह भी पढ़ेंः 'इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार', जी7 देशों ने दी मौन सहमति
जब एक अधिकारी ने प्रदर्शनकारी से बात करने की कोशिश की, तो उसने कहा कि वह सार्वजनिक जगह पर खड़ा है और उसे बोलने की आजादी है। उसने फिर से नारे लगाए, 'शर्म करो, असीम मुनीर।'
हाल ही में प्रमोट हुए
हाल ही में असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया। यह तब हुआ जब भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान हुआ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमले किए, लेकिन भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को भी नष्ट कर दिया। भारत ने आतंकी हमले की सजा के तौर पर सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: ईरानी सेना के नए चीफ ऑफ स्टाफ को भी मार गिराया, इजरायल का दावा
मुनीर का भारत को जवाब
पिछले महीने मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान पानी के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा, क्योंकि यह 24 करोड़ पाकिस्तानियों के मूल अधिकारों से जुड़ा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान भारत का वर्चस्व कभी स्वीकार नहीं करेगा। पानी हमारी रेड लाइन है, और हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे।'