गाजा पर लगातार हो रहे इजरायली हमलों के बीच इजरायली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को शुक्रवार तड़के मंजूरी दे दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी बताया है कि जब इजरायल गाजा पर कब्जा कर लेगा तो उसके बाद क्या करेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि इजरायल हमेशा के लिए गाजा पर कब्जा नहीं करना चाहता है लेकिन गाजा को लेकर उसके कुछ प्लान जरूर हैं। अपने प्लान के मुताबिक, कुछ काम को अंजाम देने के बाद इजरायल, गाजा को मुक्त भी कर सकता है।
इजरायल के मुताबिक, गाजा पर हमले की मुख्य हमास है। इजरायल ने अक्तूबर 2023 में ही ऐलान किया था कि अब वह हमास को खत्म किए बिना नहीं रुकेगा। बीते 22 महीनों में हमास के कई अहम लड़ाके मारे गए हैं और उसके कई ठिकानों पर इजरायल ने भीषण हमला भी किया है। हालांकि, अब इजरायल का कहना है कि वह गाजा पर पूरी तरह कब्जा करके हमास को खत्म करेगा और उसके वजूद को सिर नहीं उठाने देगा। इसी के बारे में बेंजामिन नेतन्याहू ने विस्तार से बताया है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने इंटेल के CEO से मांगा इस्तीफा, उन पर क्या आरोप लगे?
क्या है नेतन्याहू का प्लान?
फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है, 'हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने, हमास को यहां से उखाड़ फेंकने और जनता को आजाद करके सत्ता लोगों के हाथ में सौंपने के लिए हम गाजा पर कब्जा करेंगे। सत्ता हमास को या किसी ऐसे संगठन को नहीं सौंपी जाएगी जो इजरायल की तबाही की वकालत करता हो।'
उन्होंने कहा, 'हम बस एक सुरक्षित दायरा चाहते हैं। हम गाजा पर शासन नहीं करना चाहते हैं। हम इसे अरब फोर्सेज को सौंप देंगे जो इस पर शासन करेगी और हमें धमकाने के बजाय गाजा के लोगों को एक बेहतर जिंदगी देगी। हमास के साथ यह संभव नहीं है।'
इस बारे में इजरायल में अमेरिका के राजदूत माइक हुकाबी का कहना है कि यह फैसला इजरायल को लेना है और अमेरिका नहीं बताएगा कि क्या करना है और क्या नहीं। वहीं, अलजजीरा को दिए एक इंटरव्यू में हमास के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ओसामा हमदान ने कहा है, 'इजरायल यहां कब्जा करके, लोगों के घर तबाह करके और खून-खराबा करके फिलिस्तीनियों का मन तोडना चाहता है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगा।'
यह भी पढ़ें- पश्चिमी देशों में क्यों बढ़ रही इजरायल विरोधी लहर?
कब और कैसे शुरू हुआ था संघर्ष?
हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था जिसमें करीब 1,200 लोगों की हत्या की गई थी और कई लोगों को बंधक बनाया गया था। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा के खिलाफ अपना सैन्य अभियान चलाया जो 22 महीने से जारी है। इसी अभियान के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया है कि देश के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को शुक्रवार तड़के मंजूरी दे दी। गाजा में सैन्य अभियानों का विस्तार करने से अनगिनत फिलस्तीनियों और लगभग 20 बचे हुए इजरायली बंधकों की जान जोखिम में पड़ जाएगी। साथ ही, इजरायल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी अलग-थलग पड़ सकता है। गाजा के लगभग तीन-चौथाई हिस्से पर इजरायल का पहले से ही नियंत्रण है।