logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं 16 साल के कैरान काजी? 2 साल बाद छोड़ी एलन मस्क की कंपनी

एलन मस्क की कंपनी SpaceX में दो साल से काम कर रहे कैरान काजी ने नौकरी छोड़ दी है। कैरान अब सिटाडेल सिक्योरिटीज के साथ जुड़ गए हैं।

kairan quazi

कैरान काजी। (Photo Credit: Social Media)

सिर्फ 14 साल की उम्र में एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ काम कर रहे कैरान काजी ने नौकरी छोड़ दी है। कैरान काजी अब 16 साल की हो गए हैं और अब नया करियर शुरू करने जा रहे हैं। कैरान काजी SpaceX में सबसे कम उम्र के इंजीनियर थे। अब कैरान सिटाडेल सिक्योरिटीज के साथ काम करेंगे। इसके साथ ही कैरान काजी का ठिकाना भी बदल जाएगा।

 

कैरान अब तक सिलिकॉन वैली में काम कर रहे थे और अब वॉल स्ट्रीट में काम करेंगे। कैरान अब अरबपति केन ग्रिफिन की कंपनी सिटाडेल सिक्योरिटीज में बतौर क्वांटिटेटिव डेवलपर काम करेंगी।

11 की उम्र में हो गए थे ग्रेजुएट

बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी कैरान का जन्म कैलिफोर्निया के प्लेजेंटन में हुआ था। उनके पिता मुस्ताहिद काजी एक केमिकल इंजीनियर हैं, जबकि उनकी मां जूलिया काजी वॉल स्ट्रीट की प्रोफेशनल रही हैं।

 

दो साल की उम्र से ही कैरान अच्छे से बात करने लगे थे। नौ साल की उम्र में तीसरी कक्षा छोड़कर सीधे कम्युनिटी कॉलेज में दाखिला लिया।

 

10 साल की उम्र में उन्होंने इंटेल लैब्स में इंटर्नशिप की और 11 साल की उम्र में सांता क्लारा यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की। 14 साल की उम्र में वह ग्रेजुएट हो गए। इसके साथ ही कैरान सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के 172 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट बने।

 

यह भी पढ़ें-- स्वेटशर्ट और ब्लैक ब्लेजर; कपड़ों ने तय किया रूस-यूक्रेन का भविष्य?

SpaceX में क्या करते थे कैरान?

2023 में कैरान ने SpaceX की Starlink डिवीजन में शामिल होकर इतिहास रचा। वहां उन्होंने सैटेलाइट सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन किया।

 

बिजनेस इनसाइडर को दिए इंटरव्यू में कैरान ने कहा, 'SpaceX में दो साल बाद मैं नई चुनौतियों के लिए तैयार था और अपने स्किल सेट को एक अलग हाई-परफॉर्मेंस एनवायरनमेंट में विस्तार देना चाहता था' उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियर होने के बावजूद बड़ी जिम्मेदारियों को अपने दम पर संभाला।

 

अब सिटाडेल में करेंगे काम

दो साल तक SpaceX में काम करने के बाद कैरान अब सिटाडेल सिक्योरिटीज में काम करेंगे। उनके पास कई टेक और AI कंपनियों से ऑफर थे लेकिन उन्होंने सिटाडेल को चुना।

 

सिटाडेल सिक्योरिटीज दुनिया की सबसे बड़ी हाई-स्पीड ट्रेडिंग फर्म्स में से एक है। यह कंपनी अमेरिका में लगभग 35% रिटेल स्टॉक ट्रेड्स को संभालती है। कंपनी ने 2024 में करीब 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू कमाया था।

 

कैरन इस फर्म में ग्लोबल ट्रेडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करेंगे, जहां वे इंजीनियरिंग और क्वांटिटेटिव प्रॉब्लम-सॉल्विंग के साथ ट्रेडर्स और इंजीनियर्स के साथ सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, 'सिटाडेल में काम करना पूरी तरह से एक नया डोमेन है लेकिन यह मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग भी है'

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?

पारंपरिक सोच का विरोध करते रहे हैं कैरान

कैरान काजी पारंपरिक सोच का विरोध करने से कभी नहीं कतराए। उन्होंने हमेशा खुलकर इसकी आलोचना की है। 2023 में LinkedIn ने उनका अकाउंट बंद कर दिया था, क्योंकि वह उस समय 14 साल के थे। जबकि, LinkedIn पर अकाउंट बनाने की उम्र 16 साल है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए इसे 'अतार्किक और आदिम सोच' बताया था।

 

कैरान जब LinkedIn पर वापस आए तो उन्होंने पारपंरिक एजुकेशन सिस्टम की भी आलोचना की। उन्होंने लिखा था, 'परीक्षा मास्टरी मापने के लिए नहीं, बल्कि रटने की क्षमता को मापने के लिए ली जाती है।'

 

उन्होंने कहा था कि आज की 'स्कूल फैक्ट्री' छात्रों को 'सीखने' की बजाय 'दौड़' में शामिल करती है।

Related Topic:#Elon Musk#SpaceX

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap