जापान में बुजुर्गों की संख्या युवाओं से कहीं ज्यादा है। बुजुर्गों अकेलेपन और तन्हाई से जूझते हैं। अब वहां बुजुर्ग अकेलेपन को दूर करने के लिए जानबूझकर ऐसे अपराध कर रहे हैं, जिनकी वजह से उन्हें जेल हो। जापान में अकियो नाम की एक महिला ने सिर्फ इसलिए अपराध कर दिया, जिससे उसको जेल हो जाए।
महिला को टोक्यो के पास चोटिगी महिला जेल में रखा गया था। जापान में तेजी से बुजुर्ग होती आबादी का ख्याल रखने वाले युवा नहीं हैं। ज्यादातर युवा आबादी शहरों की ओर चली गई है, बुजुर्ग गांवों में अकेले हैं। अकियो नाम की इस महिला को लोगों ने छोड़ दिया था, इसलिए उसने अपराध किया और जेल चली गई।
जेल जाने के लिए कर ली चोरी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की उम्र 81 साल थी। उसे चोरी के लिए 2 बार जेल भेजा जा चुका है। पहली बार वह चोरी के लिए 60 साल की उम्र में जेल गई थी। उसने खाना चुराया था। पेंशन पर जिंदगी काटनी मुश्किल हो रही थी, इसलिए उसने चोरी की थी। बाद में भी उसने चोरियां की।
घरों से बेहतर है जेल
अकियो जिस जेल में बंद थीं, वहां 500 महिला कैदी हैं। ज्यादातर बुजुर्ग महिलाएं हैं। अकियो ने अपनी कैद पर कहा, 'मैंने एक गलत फैसला किया था। मैंने दुकान से चोरी की थी। मुझे लगा कि यह छोटा अपराध है। अगर मैं आर्थिक तौर पर स्थितर होती और मेरे रहन-सहन का स्तर दुरुस्त होता तो मैं ऐसा नहीं करती। जेल में अच्छे लोग हैं, यह जीवन मेरे लिए बहुत अच्छा है।'
जापान में मां-बाप को छोड़ रहे बच्चे
जेल की सजा से पहले अकियो अपने 43 साल के बेटे के साथ रहती थी। उसका बेटा नहीं चाहता कि वह यहां रहे और उसे जाने के लिए कहा जाए। अक्तूबर 2024 में जेल से रिहा होने के बाद वह शर्म और डर में रही। वह चाहती थी कि उसका बेटा उसे अपने साथ रखे।
अकियो ने कहा, 'मुझे डर है कि वह मुझे कैसे देखेगा। अकेले रहना बहुत मुश्किल काम है और मुझे शर्म आती है कि मैं इस स्थिति में आ गई। मुझे लगता है कि अगर मेरी इच्छाशक्ति मजबूत होती तो इससे अलग मेरी जिंदगी होती। अब मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कर सकती। मैं बूढ़ी हो गई हूं।'
जेल क्यों पसंद कर रहे हैं बुजुर्ग?
जापान जेल के एक अधिकारी ताकायोशी शिरानागा ने कहा कि बुजुर्ग कैदियों के लिए, जेल में रहना बाहर अकेले मरने से बेहतर है। कई लोग जेल में रहने के लिए 11,200 से 16,800 रुपये हर महीने देने के लिए तैयार हैं।
बूढ़ी हो रही है जापान की आबादी
जापान की बड़ी आबादी बूढ़ी हो रही है। जापान में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 3 करोड़ 50 लाख के आसपास है। यह दुनिया का तेजी से बूढ़ा होता देश है। जापपान में बुजुर्गों की हिस्सेदारी आबादी में 29.3 प्रतिशत है। यह दर दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है।