logo

ट्रेंडिंग:

होली के बाद नहीं छूट रहा रंग? ये तरीके अपनाएं, काम बन जाएगा

होली के रंगों को चेहरे और त्वचा से हटाने के लिए आप इन स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स का इस्तेमाल कर आप मिनटों में रंगों को छुड़ा सकते हैं।

Holi

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Freepik)

होली का मतलब ढेर सारे रंग और मिठाइयों का त्योहार है। इस दिन हम अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को रंग और गुलाल लगाते हैं। होली के रंगों की वजह से त्वचा पर रैशेज और इरिटेशन की समस्या होती है। कुछ लोग होली में पक्के रंग का इस्तेमाल करते हैं जो आसानी से नहीं निकलता है। अगर होली के अगले दिन आपको ऑफिस जाना है और चेहरे पर लगे रंग को लेकर परेशान हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको कुछ स्किन केयर टिप्स बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप इन रंगों को हटा सकते हैं।

 

रंगों को हटाने के लिए अपनाएं ये स्किनकेयर टिप्स

 

गर्म पानी और माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें- सबसे पहले अपनी त्वचा को गर्म पानी से धोएं। इसके बाद केमिक्ल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा पर कोई रैशेज ना हो।

 

ऑयल बेस्ड क्लींजर या नेचुरल ऑयल का करें इस्तेमाल- आप कलर को हटाने के लिए नारियल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। आप कलर को हटाने के लिए तेल से चेहरे पर मसाज करें ताकि रंग से आसानी से निकल जाए। ये तेल सिर्फ कलर ही नहीं हटाता बल्कि त्वचा को भी मुलायम बनाता है।

 

ये भी पढ़ें- रंग खेलने से पहले त्वचा का रखें खास ख्याल, जानें ये टिप्स

 

नेचुरल एक्सफोलिएशन- आप त्वचा को स्क्रब करने के लिए बेसन या चीनी को तेल या दही में मिलाकर पैक बना लें। आप इस फेस पैक रंगों को हटाने के लिए कर सकते हैं।

 

त्वचा पर मिलेसर वॉटर का इस्तेमाल करें-  चेहरे की त्वचा के लिए मिसेलर वॉटर बहुत अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल आप चेहरे पर लगे रंगों को हटाने के लिए कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप त्वचा से गंदगी को हटाने के लिए कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

 

ये भी पढ़ें-  कैसे काम करता है आर्टिफिशियल हार्ट, 100 दिनों तक जिंदा रहा व्यक्ति

 

अगर रंग लगाने की वजह से बाल को नुकसान पहुंचा है तो आप कंडीशनर या हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं। कुछ मिनटों के लिए इन चीजों को बालों में लगाए रखें और फिर धो लें। इन चीजों को इस्तेमाल कर आप रूखे- बेजान बालों को मॉश्चराइज कर सकते हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap