logo

ट्रेंडिंग:

क्या है ADHD बीमारी जिससे जूझ रही हैं आलिया, जानें लक्षण और बचाव

आलिया भट्ट अटेंशन डिफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसआर्डर (ADHD) से जूझ रही हैं। क्या आप जानते हैं इस बीमारी के बारे में।

alia suffering adhd

आलिया भट्ट (Photo Credit: Alia Bhatt)

आलिया भट्ट इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने काम से हमेशा फैंस को इंप्रेस किया है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि वह एंजाइटी और एडीएचडी (अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर) से पीड़ित हूं। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ समय पहले ही इस बीमारी के बारे में पता चला है। आलिया ने कहा कि मुझे सोशल गेदरिंग में जाने में असहज महसूस होने लगता था। मेरे बॉडी पार्टीज अचानक गर्म होने लग जाती थी। मैं एक साथ कई चीजों पर ध्यान नहीं दे पाती थी। मैंने अपनी डॉक्टर से टेस्ट करवाा था जिसमें उन्होंने बताया कि मैं एंजाइटी और एडीएचडी से पीड़ित हूं। आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी और इसका क्या इलाज है।

 

अटेंशन डिफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसआर्डर एक न्यूरो डेवलपमेंट डिसऑर्डर है जो खराब लाइफस्टाइल, तनाव और चिंता की वजह से होता है। ये डिसऑर्डर आमतौर पर बच्चों को होता है। अगर बचपन में इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाए तो बड़े होने पर परेशानी हो सकती है। इसमें ध्यान केंद्रित करने और इम्पल्सों को नियंत्रित करने में समस्या होती है।

 

ये भी पढ़ें- स्मार्ट फोन चलाने की लत आपके दिमाग पर डालती है क्या प्रभाव, जानिए

 

युवाओं में एडीएचडी के लक्षण

 

ध्यान लगाने में दिक्कत
बेचैनी
मूड स्विंग
उतावलापन
रिश्ते बनाएं रखने में मुश्किल होना
दूसरों से बातचीत करने में दिक्कत होना

 

एडएचडी का इलाज

 

ये भी पढ़ें- कल्पना सरोज: बाल विवाह की पीड़िता, जो अब हैं टॉप बिजनेस विमन

 

इस बीमारी का इलाज परिवार के साथ बात चीत करके व्यवहार में बदलाव करके ठीक किया जाता है। गंभीर मामले में दवा और थेरेपी लेनी पड़ती है।

 

Disclaimer: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों और सामान्य बातचीत पर आधारित है। खबरगांव इसकी पुष्टि नहीं करता है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने किसी डॉक्टर की सलाह लें।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap