बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में बेहद एक्टिव हैं। वह अपनी फिटेनस और डाइट का खास ख्याल रखते हैं। वह ब्लॉग में अक्सर अपने विचारों को फैंस संग शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में बढ़ती उम्र में होने वाली परेशानियों के बारे में बात की है। बिग बी ने अपने पोस्ट में बताया कि पहले जो काम बहुत आसानी से हो जाता था उन्हें अब करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत लगती है। साथ में इस बात को माना कि घर में हैंडल बॉर की जरूरत है।
बिग बी अब 82 साल के हो गए हैं। वह उम्र के इस पड़ाव में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'अब मेरा शेड्यूल दवाओं और स्वास्थ्य के हिसाब से होता है'। उन्होंने योग, ब्रीथिंग एक्सरसाइज पर जोर देते हुए कहा कि अब शरीर धीरे धीरे अपना संतुलन खोना शुरू कर देता है इसलिए इसे जांचने और सुधार करने के लिए इस पर काम करने की जरूरत है'।
यह भी पढ़ें- गंदा हेलमेट पहनने से बालों में हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं
उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं अमिताभ
अमिताभ ने कहा, 'पहले कुछ काम बहुत आसानी से हो जाते थे लेकिन अब उन्हीं चीजों को करने में ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। डॉक्टर्स ने मुझे सलाह दी है कि मिस्टर बच्चन बैठकर पायजामा पहनें वरना आप बैलेंस खो देंगे और गिर जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, 'घर में हैंडल बार की जरूरत है। पहले जो काम बिना सोचें कर लेते था अब उसी काम को करने से पहले शरीर को पकड़ने और स्थिर करने के लिए उनकी जरूरत होती है। उनमें से सबसे आसान था झुककर कागज का टुकड़ा उठाना जो हवा के साथ मेज से उड़ गया था। अब उस काम को भी करने के लिए बहुत सोचना पड़ता है'।
उन्होंने आगे कहा कि ब्लॉग को पढ़ने के बाद मेरे पाठक मुस्कुरा रहे होंगे हालांकि हम सभी को इससे गुजरना पड़ेगा। मैं चाहता हूं कि ऐसा ना हो लेकिन समय के साथ ऐसा होगा। दुख की बात है लेकिन जीवन की यही वास्तवाकिता है। युवा जीवन की चुनौतियों के साथ आत्मविश्वास के साथ दौड़ता है। उम्र उस वाहन पर ब्रेक लगाने का काम करती है।
यह भी पढ़ें- ऊंचाई पर होती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की परेशानी, जानें लक्षण और बचाव
अमिताभ की आने वाली फिल्में
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ रिभु दासगुप्ता की 'सेक्सन 84' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी, निमृत कौर और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। वह 'कल्कि 2' में फिर से अश्वथामा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। इन दिनों वह 'कौन बनेगा करोड़पति 17' होस्ट कर रहे हैं।