logo

ट्रेंडिंग:

स्लम से निकली लड़की, कान तक दोबारा पहुंची, कैसे? दिल छू लेगी कहानी

फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी एक बार फिर कान फिल्म फेस्टिवल पहुंची हैं। उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है।

nancy cannes film festival

नैन्सी त्यागी (Photo Credit: Nancy Tyagi Insta Handle)

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडिस, नितांशी गोयल समेत कई स्टार्स ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है। एक बार फिर कान में फैशन इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी पहुंची हैं। उनके लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक तरफ जहां सेलेब्स कान में डिजाइनर के बने महंगे आउटफिट पहनकर आते हैं। वहीं, नैन्सी ने खुद अपने लिए गाउन सिला है। सिल्वर कलर के गाउन में नैन्सी बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस को उनका स्टाइल स्टेटमेंट बेहद पसंद आया है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

 

नैन्सी बॉडी फिट गाउन में बला की खूबसूरत लगीं। उन्होंने अपने मेकअप को सिंपल और स्टल रखा था। नैन्सी ने अपने गाउन के लिए जो कपड़ा है खरीदा है वह पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर का है। वह अपने फैशन स्टेटमेंट से बड़े- बड़े सेलेब्स को कड़ी टक्कर दे रही है।

 

ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में नहीं दिखेंगे बाबूराव! परेश ने इस वजह से छोड़ी फिल्म

 

कान में छाईं नैन्सी त्यागी

 

वीडियो में नैन्सी बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने कैमरा को देखकर वेव किया और स्माइल करते दिखीं। कान के रेड कार्पेट से उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा, वह पिछले साल से काफी बेहतर लग रही थी। दूसरे यूजर ने लिखा, नैन्सी ने कर दिखाया। तीसरे यूजर ने लिखा, बूम... क्या लग रही है। चौथे यूजर ने लिखा,  इस बार नैन्सी के कपड़े से लेकर मेकअप तक बिल्कुल परफेक्ट है।

 

 

ये भी पढ़ें- 'द रॉयल्स' में भूमि के होठों को क्या हुआ जो शुरू हो गई ट्रोलिंग?

 

पहली भी कान जा चुकी हैं नैन्सी

 

नैन्सी पिछले साल भी कान गई थी। उनके लुक्स ने लोगों का दिल जीत लिया था। उनके काम को देखते हुए सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स ने उनकी टैलेंट की तारीफ की थी। सोनम ने तो नैन्सी से उनके लिए एक आउटफिट डिजाइन करने के लिए कहा था। फैशन इंफ्लुएंसर नैन्सी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस समय वह कई ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं।

 

कौन हैं नैन्सी

 

नैन्सी उत्तरप्रदेश के छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली हैं। उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है। वह यूपीएसएसी के जरिए अफसर बनना चाहती थीं। हालांकि उनके पिता नहीं चाहते थे कि नैन्सी गांव से बाहर जाकर पढ़ाई करें। नैन्सी की मां पिता से खिलाफ जाकर बेटी को दिल्ली लेकर आईं। लॉकडाउन लगने की वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नैन्सी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने लगी। वह सीलमपुर के मार्केट से जाकर कपड़े लाती और खुद डिजाइन करती थी। शुरुआत में नैन्सी को काफी ट्रोल किया गया था लेकिन बाद में उनके रील्स वायरल होने लगे। नैन्सी के डिजाइन की लोग तारीफ करने लगे और इससे उनकी आर्थिक समस्या भी दूर हो गई।

Related Topic:#cannes film Festival

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap