फातिमा सना शेख अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी के साथ उनकी फिल्म 'आप जैसा कोई भी' जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। वह लगातार दोनों फिल्मों के प्रमोशन कर रही हैं। अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक बार फ्लाइट में बार बार दौरे पड़े थे जिस वजह से उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग तक रोकनी पड़ी थी।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में फातिमा ने कहा, 'मेरे साथ एक बहुत बड़ी घटना हुई थी जब मुझे फ्लाइट में कई बार दौर पड़े। मैं यूएसए की यात्रा कर रही थी और दुबई की फ्लाइट थी। मुझे फ्लाइट में दौरे पड़े। फिर मुझे एयरपोर्ट के अस्पताल में ले जाया गया। मुझे दवाएं दी गई लेकिन मेरे दौरे बंद नहीं हुए। उन्होंने फिर मुझे हाई डोज दी'।
उन्होंने आगे कहा, 'उस समय मैं एक साथ दो फिल्मों पर काम कर रही थी। मुझे शूटिंग बंद करनी पड़ी थी। मैं बिस्तर से उठ नहीं पाती थी। मुझे लगा कि यही अब मेरी सच्चाई है। मैंने उस समय मान लिया कि यह मेरी बीमारी है और लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इससे दूसरों की भी मदद होगी। आइए जानते हैं किन कारणों से दौरे पड़ते हैं
यह भी पढ़ें- बारिश में मुंहासे और फंगल इन्फेक्शन से हैं परेशान, ऐसे करें बचाव
क्यों पड़ते हैं दौरे
इस दौरान व्यक्ति के दिमाग में आसामान्य इलेक्ट्रिकल गतिविधियां होती हैं जिस वजह से बार बार दौरे पड़ते हैं। इस बीमारी में व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है। हालांकि इस बीमारी का इलाज है।
दौरे के लक्षण
- अचानक गिर जाना
- बिना किसी बात के गुस्सा आना
- शरीर में सनसनी और झुनझुनी महसूस होना
- चेहरे और गर्दन में झटके आना
- बार बार बेहोश होना
यह भी पढ़ें- 30 की उम्र के बाद महिलाओं में क्यों कम होने लगती है बोन डेंसिटी?
किन कारणों से बढ़ता है मिर्गी का खतरा
- अधिक तनाव लेना
- नींद की कमी
- ब्लड शुगर कम होना
क्या है इलाज
इस बीमारी के 80% मरीज सिर्फ एंटी एपिलेप्टिक दवाओं से ठीक हो जाते हैं। कुछ लोगों को लगता है दौरा और मिर्गी एक ही होती है लेकिन दोनों में बड़ा ही महीन अंतर होता है। मिर्गी का दौरा एक ब्रेन डिसऑर्डर है जिसमें दिमाग की आसामान्य इलेक्ट्रिकल गतिविधि के कारण मरीज को बार बार झटके आते हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने किसी डॉक्टर की सलाह लें।