logo

ट्रेंडिंग:

न्यू ईयर पर गोवा में भीड़ या सन्नाटा? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

न्यू ईयर के दिन गोवा जाने का लोगों में क्रेज रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस बार गोवा में नए साल का जश्न थोड़ा फीका पड़ गया है। वजह क्या है, आइए समझते हैं।

Happy New Year

गोवा में हर साल न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। (तस्वीर-PTI)

गोवा में नए साल पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। गोवा में टूरिस्ट सबसे ज्यादा इसी सीजन में आते हैं। दशकों तक गोवा पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक रहा है। इस बार गोवा में न्यू ईयर पार्टी के लिए कम लोग आए हैं।

गोवा में आमतौर पर इन दिनों में इतनी भीड़ होती थी कि लोगों का चलना तक मुहाल हो जाता था। सड़कों पर जाम, हर तरफ गाड़ियां नजर आती थीं लेकिन इस बार नए साल का जश्न थोड़ा फीका है। 

क्या कम हुआ गोवा का क्रेज?
गोवा के पर्यटन पर CEIC ने एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गोवा में पर्यटक अब कम आने लगे हैं। CEIC के आंकड़ों के मुताबिक गोवा में साल 2023 में महज 15 लाख विदेशी पर्यटक आए थे। साल 2019 में गोवा आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 85 लाख के करीब थी। 

सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका नारायण भरद्वाज ने X पर लिखा था, 'गोवा लगभग खाली है। कम पर्यटक आए हैं। यह सरकार के लिए चेतने वाली बात है। उम्मीद है कि वे ट्रांसपोर्ट को लेकर कुछ कदम उठाएंगे।' 



गोवा के पर्यटक टैक्सी माफियाओं से बेहद नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर आवाज उठाई है। माना जा रहा है गोवा में टैक्सी मालिकों की मनमानी की वजह से लोग अब आने से कतराने लगे हैं। गोवा में ओला-उबर की मांग भी बार-बार उठती रही है। 


गोवा में इस बार सड़कों पर पर्यटक नहीं नजर आ रहे हैं। कुछ जगहें हैं, जहां लोग नजर आ रहे हैं, ज्यादातर बीच खाली हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि गोवा में पर्यटक आए हैं और वहां की प्रसिद्ध जगहों पर आज भी भीड़ है।

लोग क्या कह रहे हैं?
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसी सिर्फ खबरें फैलाई जा रही हैं कि गोवा में पर्यटक कम हैं। गोवा में पर्यटक बड़ी संख्या में आए हैं। इसके जवाब में दीपिका नारायण ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में गोवा की गलियों में लोग कम नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा मुझे जो लोग झूठा कह रहे हैं, वे एक बार गोवा की गलियों की तस्वीरें देख लें। 

 

श्रीकांत बोल्डोना नाम के एक शख्स ने लिखा, 'मैं गोवा में हूं। कई साल से यहां आता रहा हूं। पिछले साल की तुलना में भले ही भीड़ कम नजर आ रही हो, ज्यादातर फेमस जगहों पर भीड़ है। किराए अब भी ज्यादा हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि गोवा खाली नहीं है लोग आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि गोवा की तुलना में अब विदेश घूमना सस्ता हो गया है।

सच्चाई क्या है?
गोवा में पर्यटक पहुंचे हैं। लोग अलग-अलग बीच पर पहुंच रहे हैं। ऐसा हो सकता है कि शाम तक और ज्यादा पर्यटकों की संख्या बढ़ जाए।

Related Topic:#Goa

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap