आज देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते है। इस दिन पर तरह-तरह के पकवान बनते हैं। इस त्योहार को लेकर बच्चे से लेकर बड़े तक उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं। रंगों को इस त्योहार में अपनी त्वचा और बालों का खास ख्याल रखना पड़ता है। रंगों की वजह से त्वचा पर रैशेज, स्किन इरिटेशन होने की समस्या होती हैं। कुछ लोगों को रंगों से एलर्जी हो जाती है। ऐसे लोगों को अपने स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए आपको हमको प्री स्किन केयर और पोस्ट स्किन केयर टिप के बारे में बताते हैं।
रंगों को लगाने की वजह से त्वचा ड्राई हो जाती है, ऐसे में स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। त्वचा को हाईड्रेटेड रखने के लिए लाइटवेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ये आपकी त्वचा को सूरज के हानिकारक किरणों से बचने में मदद करता है और सनबर्न से भी बचाता है।
ये भी पढ़ें- मोटे होने के डर से ना करें खाना छोड़ने की गलती, हो सकती है ये बीमारी
प्री स्किनकेयर टिप्स
त्वचा के साथ-साथ बालों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। चेहरे के अलावा सबसे ज्यादा कलर आपके बालों में जाता है। इसके लिए होली खेलने से पहले बालों की अच्छी से ऑयलिंग करें। ऑयलिंग करने की वजह से आपके स्कैल्प ड्राई नहीं होती है। कलर्स की वजह से स्कैल्प में इचिंग की समस्या होती है। ऑयलिंग करने से बाल ड्राई और फ्रिजी नहीं होते हैं। अगर आप ज्यादा देर तक बाहर होली खेलने वाले हैं तो 2 से 3 बार सनस्क्रीन का उपयोग करें।
ये भी पढ़ें- सिर्फ शराब पीने से नहीं होता फैटी लिवर, जानें कारण और बचाव
पोस्ट स्कियकेयर टिप्स
होली खेलने के बाद अपने मुंह को ठंडे पानी से धोएं। गर्म पानी से रंगों को साफ करने से गलती ना करें। चेहरे पर जेंटल फेसवॉस का इस्तेमाल करें। कलर निकलने के बाद त्वचा पर फिर से मॉश्चराइजर का उपयोग करें। इससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं लगेगी। त्वचा को मॉश्चराइज करने के बाद सनस्क्रीन का उपयोग करें।