logo

ट्रेंडिंग:

कहीं नकली के चक्कर में न पड़ जाएं, ऐसे करें असली कॉटन की पहचान

गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े पहनने के सलाह दी जाती हैं। ऐसे में शॉपिंग करते हुए सबसे बड़ा सवाल मन में आता है कि कैसे चुने असली कॉटन के कपड़ें।

cotton clothes

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Freepik)

गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। कॉटन पहनने में हल्का होता है। साथ ही ये शरीर से निकलने वाले पसीने को भी आसानी से सोख लेता है। गर्मी में यह आपके स्किन के लिए भी अच्छा होता है। मार्केट में कई कॉटन के साथ अन्य तरीके के कपड़ों को भी मिलाया जाता है जैसे कि पलिएस्टर, रेयान, ऊन, स्पैन्डेक्स शामिल है। इन फ्रैबिक से शर्ट, पैंट समेत तमाम कपड़े बनाए जाते हैं।

 

मार्केट में मिक्स कॉर्टन के कपड़े सस्ते मिलते हैं जिन्हें दुकानदार अक्सर असली कॉटन कहकर बेचते हैं। क्या आप भी इस तरह का धोखा खाने से बचना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं प्योर कॉटन की पहचान कैसे करें।

 

ये भी पढ़ें- हेपेटाइटिस से होती हैं लिवर की बीमारियां, जानें कौन सा स्ट्रेन खतरनाक

 

कैसे पहचाने प्योर कॉटन

 

 

 

चमकता नहीं हैं प्योर कॉटन- अगर आप भी कॉटन की साड़ी या सूट खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि कपड़ा चमकदार ना हो। प्योर कॉटन ट्रांसपेरेंट होता है। इसके अलावा ये कपड़ा हाथ से मोड़ने पर आसनी से मुड़ जाता है। इन कपड़ों में सिलवटें आसानी से नजर आती हैं।

 

पानी डालते ही सब सोख लेगा- अगर आपको प्योर कॉटन की पहचान करनी है तो कपड़ों पर एक बार पानी डालकर देखें। कपड़े ने पानी अच्छे से सोख लिया मतलब प्योर कॉटन है।

 

छूकर पहचाने- प्योर कॉटन का कपड़ा छूने में बेहद मुलायम होता है और रफनेस का एहसास नहीं होता है। पॉलिएस्टर और रेयॉन के कपड़े त्वचा में चुभन पैदा करता है।

 

लेबल चेक करें- जब भी आप कपड़े खरीदने जाएं तो उसके लेबल में देखें कि क्या 100 % कॉटन या प्योर कॉटन लिखा हुआ है। इसके अलावा आप कपड़े के रेशे पर ध्यान दें कि वह छूने में कितना मुलायम और आरामदायक है।

 

ये भी पढ़ें- प्रोसेस्ड फूड से शुगर तक, लिवर के लिए बीमारी का घर है ये 4 चीजें

 

कॉटन के कपड़ों का रखें खास ख्याल

  • आप प्योर कॉटन के कपड़े को गुनगुन पानी में धोएं ताकि कपड़ा सिकुड़े नहीं।
  • कपड़े को धोते समय माइल्ड का उपयोग करें ताकि कपड़ों को नुकसान ना हो।
  • कलर और सफेद कपड़े को अलग- अलग धोएं ताकि रंग ना फैले।
  • कॉटन के कपड़े को ऑयरन करके पहनें ताकि सिलवटे न पड़े।
  • कपड़े को ठंडी और सूखी जगह में रखें, सीधी धूप से दूर ताकि रंग फीका न हो।
  • इन्हें मोड़कर दराज या शेल्फ में रखें।
Related Topic:#Lifestyle News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap