logo

ट्रेंडिंग:

घुमक्कड़ों के लिए फ्रांस, पेरिस नहीं भारत है पहली पसंद, पढ़िए रिपोर्ट

अवे हॉलीडेज, ने भारत को 2025 का सबसे लोकप्रिय उभरता हुआ ट्रेवल डेस्टिनेशन घोषित किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट-

India Tourism, Tourism in India

2025 का सबसे अधिक उभरता हुआ ट्रेवल डेस्टिनेशन है भारत। (Pic Credit- Canva)

एक ब्रिटिश ट्रैवल एजेंसी, अवे हॉलीडेज, ने भारत को 2025 का सबसे लोकप्रिय उभरता हुआ ट्रेवल डेस्टिनेशन घोषित किया है। उनके अनुसार, भारत में यात्रा करने की रुचि साल-दर-साल 100% से अधिक बढ़ी है। खासतौर पर गोवा सबसे ज्यादा वैश्विक पर्यटकों का ध्यान खींच रहा है, जिसके सर्च में 22% की वृद्धि दर्ज की गई है। गोवा अपने खूबसूरत बीच, शानदार नाइटलाइफ, और आरामदायक माहौल के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

भारत के शीर्ष पर्यटन स्थल

अवे हॉलीडेज की रिपोर्ट में भारत के शीर्ष 5 लोकप्रिय गंतव्यों में गोवा, उदयपुर, राजस्थान, दिल्ली और जयपुर शामिल हैं। इनमें राजस्थान और दिल्ली के लिए सर्च ट्रेंड्स में 82% की जबरदस्त वृद्धि देखी गई, जबकि उदयपुर और जयपुर में 18% की गिरावट आई है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान और दिल्ली की बढ़ती लोकप्रियता ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति बढ़ते आकर्षण को दर्शाती है। वहीं, उदयपुर और जोधपुर जैसे स्थानों पर पर्यटक अब नए और अनोखे अनोखे जगह की खोज के चलते कम जा रहे हैं।

उभरते हुए टूरिस्ट डेस्टिनेशन

रिपोर्ट ने 5 नए उभरते टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भी उल्लेख किया है: राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश। इसमें सबसे राजस्थान है, जहां 82% की सर्च वृद्धि हुई है, जिसमें जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे लोकप्रिय स्थान शामिल हैं। इसके बाद उत्तराखंड है, जो अध्यात्म और प्रकृति से लगाव रखने वालों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है। इनमें ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल और मसूरी जैसी जगहों पर जाना पर्यटक पसंद करते हैं। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश आता है, जो नए अनुभवों की तलाश करने वालों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और अंत में हरियाणा एक नया ट्रेवल डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है।

जब गोवा पर हुआ था विवाद

हाल ही में गोवा को लेकर एक विवाद भी हुआ, जब एक उद्यमी ने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। गोवा के पर्यटन विभाग ने इन आंकड़ों को ‘भ्रामक’ बताते हुए खारिज कर दिया था।

 

अवे हॉलीडेज की रिपोर्ट सर्च ट्रेंड्स पर आधारित है, जबकि विवाद 2019-2023 के वास्तविक ट्रेवल आंकड़ों पर है। मिनिमलिस्ट होटल्स के संस्थापक गौतम मुंजाल के अनुसार, गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या 10 साल पहले की तुलना में जरूर घटी है, लेकिन भारत में चल रहे पूरे ट्रेंड का इसपर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

नए रुझान

अवे हॉलीडेज के वरिष्ठ प्रोडक्ट डायरेक्टर जियानी लियोन ने कहा कि अब टूरिस्ट सिर्फ पुराने टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश में नहीं हैं, बल्कि वे ऐसे ट्रेवल डेस्टिनेशन चाहते हैं जो उन्हें नया अनुभव करा सकें। उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक गहराई और साहसिक अनुभवों के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। भारत, 2025 में विश्व के सबसे चर्चित पर्यटन स्थलों में से एक बनने की ओर अग्रसर है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap