logo

ट्रेंडिंग:

क्या है Asperger सिंड्रोम? जिससे जूझ रही हैं क्रिमिनल जस्टिस 4 की इरा

'क्रिमिनल जस्टिस 4' में अभिनेत्री खुशी भारद्वाज को एस्परगर सिंड्रोम से पीड़ित दिखाया गया है। क्या आप जानते हैं क्या होती है यह बीमारी और इसका क्या इलाज है?

Asperger Syndrome

खुशी भारद्वाज और पंकज त्रिपाठी (Photo Credit: Khushi Bhardwaj Insta handle)

पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' रिलीज हो गई है। इस सीरीज में मोहम्मद जीशान आय्यूब, सुरवीन चावला, पकंज त्रिपाठी समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। इस सीरीज में जीशान और सुरवीन की बेटी की भूमिका इरा नागपाल का किरदार अभिनेत्री खुशी भारद्वाज ने निभाया है। इरा को एस्परगर सिंड्रोम से पीड़ित दिखाया गया है। इसी बीमारी से माइक्रोसॉफ्ट के सह स्थांपका बिल गेट्स भी पीड़ित हैं। आइए जानते हैं क्या होती है यह बीमारी।

 

एस्परगर सिंड्रोम ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) का हिस्सा है। इस सिंड्रोम से पीड़ित लोगों को दूसरों से बातचीत करने में परेशानी होती है। ये लोग दूसरों की भावनाओं को जल्दी समझ नहीं पाते हैं और अपनी भावनाएं भी व्यक्त नहीं कर पाते हैं। मेडिकल साइंस में इसे न्यूरोडेवलपमेंट समस्या के रूप में जाना जाता है। आइए इस बीमारी के लक्षण के बारे में जानते हैं।

 

ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे केमिकल वाले तरबूज, ऐसे करें पहचान

एस्परगर सिंड्रोम के लक्षण

  • दूसरों के साथ बातचीत करने में दिक्कत होती है। 
  • बोलचाल की शैली थोड़ी अलग होती है।
  • कई बार रिपिटेटिव बिहेवियर होता है।
  • रोजमर्रा के नियमों में बदलाव से परेशानी।
  • बॉडी लैंग्वेज और इमोशन को समझना मुश्किल होता है।

क्यों होता है एस्परगर सिंड्रोम

यह बीमारी क्यों होती है? इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है। ये जेनेटिक कारण से हो सकता है। इसके अलावा जन्म से पहले मस्तिष्क में बदलाव के कारण हो सकता है। हालांकि इस बीमारी से पीड़ित कुछ लोगों में औसत से अधिक मानसिक क्षमता होती है और वे लोग आम लोगों की तुलना में ज्यादा बुद्धिमान होते हैं।

 

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी कैसे बन सकती है जानलेवा? एक्सपर्ट से समझिए

क्या है इसका इलाज

एस्परगर सिंड्रोम कोई बीमार नहीं है। यह एक मानसिक समस्या है इसलिए इसे ठीक करने के लिए थेरेपी दी जाती है। बाल मनोचिकित्सक या न्यूरोलॉजिस्ट बच्चे के व्यवहार, बोलचाल, सामजिक कौशल और अन्य लक्षणों का विश्लेषण करते हैं और उसके बाद थेरेपी देते हैं। इसके अलावा पेरेंटस की भी काउंसलिंग होती है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap