आज पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं। इन जगहों में मथुरा, वृंदावन, द्वारिका, बरसाना, गोकुल, उज्जैन का नाम शामिल हैं। इन जगहों से श्रीकृष्णा का सीधा संबंध है।
अगर आप जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा, वृंदावन नहीं जा पाएं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको दिल्ली और एनसीआर के मंदिरों के बारे में बता रहे हैं जहां पर जन्माष्टमी के दिन खूब रौनक होती है। इन सभी मंदिरों में आपको भव्य सजावट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी पर कब और कैसे करनी है पूजा? सब जान लीजिए
जन्माष्टमी पर इन मंदिरों के करें दर्शन
इस्कॉन मंदिर
दिल्ली का इस्कॉन मंदिर भगवान कृष्ण के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक हैं। जन्माष्टमी के दिन सुंदर झांकिया निकलती हैं और भजन-कीर्तन होता है। मंदिर में हरे राम और हरे कृष्णा के मंत्र चलते हैं। मंदिर का वातावरण मन को शांति और सुकून देने वाला होता है।

बिरला मंदिर
दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक बिरला मंदिर भी है। इसे लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। जन्माष्टमी के दिन यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है। यह मंदिर दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित है। जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर की रौनक देखने लायक होती है।

गुरुवयप्पन मंदिर
दिल्ली के मयूरविहार में गुरुवयप्पन मंदिर स्थित है। यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर को केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर के शैली पर बनाया गया है। जन्माष्टमी के दिन भजन- कीर्तन होता है और मंदिर को हजारों दीप से सजाया जाता है।
बांके बिहारी मंदिर
नोएडा का बांके बिहारी मंदिर बहुत ही फेमस है। जन्माष्टमी के दिन यहां फूलों और लाइटों से खास सजावट की जाती है। इस दिन मंदिर की भव्यता देखने लायक होती है।
यह भी पढ़ें- गोविंद देव जी मंदिर: जहां कृष्ण के द्वापर युग की छवि की होती है पूजा

इस्कॉन मंदिर
नोएडा में भी इस्कॉन मंदिर है जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी होती है। यह बेहद लोकप्रिय मंदिर है। जन्माष्टमी के दिन खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यहां की भव्यता देखकर आप वृंदावन की रौनक भूल जाएंगे।