logo

ट्रेंडिंग:

लिवर कैंसर के बढ़ने का कारण हैं ये 3 चीजें, लैंसेट की रिपोर्ट में दावा

लैंसेट ने लिवर कैंसर के तीन प्रमुख कारणों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं रिपोर्ट में किन बातों का जिक्र किया गया है।

liver cancer

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Freepik)

दुनियाभर में हर 5 में से 3 लिवर कैंसर के मामले को रोका जा सकता है। लिवर कैंसर के मामलों को कम करने के लिए मोटापे को कम करना, शराब का सेवन घटाना और हेपेटाइटिस के लिए  टीकाकरण को बढ़ाना है। यह रिपोर्ट 'द लैंसेट कमीशन ऑन लिवर कैंसर' में पब्लिश हुई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि अगर जल्द ही रोकथाम के कदम नहीं उठाए गए तो 2050 तक लिवर कैंसर के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्य लगभग दोगुनी हो सकती हैं।

 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर जीवनशैली में थोड़े बदलाव और जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए तो लिवर कैंसर के मामलों को काफी हद तक रोका जा सकता है। 'द लैंसेट कमीशन' की रिपोर्ट में नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर का जिक्र किया गया है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें अत्यधिक शराब का सेवन नहीं करने के बावजूद लिवर में अत्यधिक फैट जमा हो जाता है। इस रिपोर्ट को हांगकांग कैंसर संस्थान और फुडान विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मिलकर तैयार किया है।

 

यह भी पढ़ें- इकोथेरेपी भी कम कर सकता है तनाव डिप्रेशन, आसान है तरीका

 

2050 में लिवर कैंसर के मामले में होगी बढ़ोत्तरी

 

शोधकर्ताओं की टीम ने बताया कि लिवर कैंसर के मामलों में मेटाबॉलिक डिसफंक्शन असोसिएटेड स्टीटोहेपेटाइटिस (MASH) के कारण 35% की बढ़ोतरी हो सकती है। मेटाबॉलिक डिसफंक्शन असोसिएटेड स्टीटोहेपेटाइटिस बीमारी लिवर में अत्यधिक फैट जमा होने से होती है। लिवर कैंसर दुनिया का छठवां सबसे आम कैंसर हैं और कैंसर से होने वाली मौतों का तीसरा सबसे बड़ा कारण है। 2022 में लिवर कैंसर से 7.6 लाख मौतें हुई थी। यह आंकड़ा 2050 तक 13.7 लाख तक पहुंच सकता है।

 

 

अध्ययन के मुताबिक अगर देश इन सुझावों को अपनाते हैं तो हर साल 2% से 5%  तक लिवर कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। आने वाले 25 सालों में लगभग 1.7 करोड़ मामलों को रोका जा सकता है और करीब 1.5 करोड़ लोगों की जान बचाई जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें- हो जाएं सावधान, पार्टनर की दाढ़ी चुभने से होती है यह बीमारी

लिवर कैंसर का मुख्य कारण क्या है?

शराब- लिवर कैंसर का मुख्य कारण शराब है। 2022 में शराब के कारण होने वाले लिवर कैंसर के मामले 19% थे। 2050 तक यह आंकड़ बढ़कर 21% तक हो जाएगा।

 

हेपेटाइटिस बी और सी वायरस- ये दोनों वायरस सीधे लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं और लिवर कैंसर का कारण बन सकते हैं लेकिन वैक्सीनेशन से इन वायरस से जुड़े मामलों को कम किया जा सकता है। हेपेटाइटिस बी खासतौर से चीन में सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। चीन में दुनियाभर के 40% से ज्यादा मामले कैंसर के लिए जिम्मेदार है। हर 10 में से 4 मामले सिर्फ चीन में है।

क्या है बचाव

  • व्यस्कों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाना चाहिए 
  • शराब का सेवन ना करें।
  • खाने में चीनी वाली चीजें ना खाएं।
  • रोजाना एक्सरसाइज करें।
  • बॉडी का रेगुलर चेकअप करवाएं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap