logo

ट्रेंडिंग:

बालों में प्याज का रस लगाने से उगते हैं बाल, जानें क्या कहती है स्टडी

बालों को दोबारा उगाने में प्याज का रस बेहद फायदेमंद होता है। इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। आइए जानते हैं प्याज का रस बालों में कैसे लगाते हैं।

hair care tip

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Freepik)

प्याज का रस बालों के लिए फायदेमंद होता है खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें हेयर फॉल की समस्या है। सालों से इस नुस्खे को हमारे घरों में आजमाया जाता है। अक्सर आप सब ने अपनी दादी-नानी से सुना होगा कि प्यास का रस बालों के लिए अच्छा होता है। इस घरेलू उपाय को हर हफ्ते इस्तेमाल करने से ड्रैंडफ और बाल सफेद होने की समस्या नहीं होती है। प्याज में सल्फर होता है जिसमें कई एमिनो एसिड होते हैं जो कि प्रोटीन से बनता है। प्रोटीन में खासतौर से कैरेटीन होता है जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

 

जब आप बालों के स्कैल्प में प्याज का रस लगाते हैं तो उसमें मौजूद सल्फर कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इसी के साथ ये भी माना जाता है कि प्याज का रस ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें कई तरह के औषधीय गुण है जो आपके बाल के लिए रामबाण की तरह काम करेगा। इस बात की पुष्टि स्टडी में भी हुई है कि प्याज का रस बालों के लिए अच्छा होता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके बालों में चमक आ जाएगी, साथ ही अन्य समयाएं भी दूर हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें- गंदे तकिए पर सोना है बीमारी का घर, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 

प्यार का रस बालों के लिए फायेदमंद होता है

वर्ल्ड जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, प्याज का रस बालों के लिए अच्छा होता है। अपनी स्टडी में उन्होंने बताया कि प्याज में कई पोष्टिक तत्व होते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा PubMed की स्टडी में बताया गया, अगर व्यक्ति एक दिन दो बार प्यास का रस बालों में लगाता है तो उसके बाल तेजी से बढ़ते हैं। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में इसका ज्यादा फायदा होता है।


कैसे करें प्यास के रस का इस्तेमाल

 

ये भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज भूलकर ना करें ये गलतियां, बढ़ सकती है परेशानी

 

3 चम्मच प्याज के रस के साथ 2 चम्मच नींबू के रस का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प में लगाएं। करीब 30 मिनट के लिए इस मिश्रण को बाल में लगाकर छोड़ दें और बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें ताकि प्याज के रस की बदबू निकल जाए।

 

बालों में प्याज का रस लगाना सुरक्षित माना जाता है। अगर आपको प्याज से एलर्जी हैं तो बालों में इसके रस का इस्तेमाल ना करें। एलर्जी की वजह से रेडनेस और खुजली की समस्या हो सकती है। आप प्याज के रस के साथ एलोवरा या नारियल का तेल लगा सकते हैं। इस घरेलू नुस्खा का इस्तेमाल करने से पहले अपने त्वचा का टेस्ट करवाएं और डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही किसी तरह का ट्रीटमेंट लें।

 

 

Disclaimer: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों और सामान्य बातचीत पर आधारित है। खबरगांव इसकी पुष्टि नहीं करता है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने किसी डॉक्टर की सलाह लें।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap