logo

ट्रेंडिंग:

डायबिटीज की दवा इस छिपकली के जहर से बनती है, ऐसे हुई थी खोज

डायबिटीज एक ऐसा बीमारी है जिससे भारत में ज्यादातर लोग पीड़ित है। क्या आप जानते हैं इस बीमारी की दवा की खोज कैसे हुई थी।

Gila monster,

गिला मॉन्स्टर (Photo Credit: Freepik)

गिला मॉन्स्टर छिपकली का जहर इंसानों के लिए खतरनाक होता है, लेकिन उसके जहर में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिसने मेडिकल साइंस में क्रांति ला दी। इससे GLP-1 एगोनिस्ट दवाएं बनी जैसे Ozempic और Wegovy जिसका इस्तेमाल डायबिटीज और मेटापे के इलाज में किया जाता है। साइंस एलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दवाओं में मिलने वाला जरूरी तत्व छिपकली के जहर से मिलता है।

 

20वीं सदी के अंत में डोक्राइनोलॉजिस्ट डेनियल ड्रकर, एक ऐसे हार्मोन की तलाश कर रहे थे जो शरीर में GLP-1 की तरह भूख को दबाने और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सके। उनकी इस रिसर्च ने उन्हें जॉन एंग, जीन-पियरे राउफमैन और जॉन पिसानो के काम तक पहुंचया। इन वैज्ञानिकों ने गिला मॉन्स्टर के जहर में ऐसे प्रोटीन की खोज की थी जो इंसानों में GLP-1 से मिलता-जुलता था। इसी खोज की वजह से डायबिटीज और मोटापे वाली दवाएं बन सकी।

 

ये भी पढ़ें- च्यूइंग गम चबाना सेहत के लिए कितना फायदेमंद? जानें सबकुछ

 

कैसे हुई टाइप 2 डायबिटीज की दवा की खोज

 

ड्रकर और उनकी टीम ने टोरंटो विश्वविद्यालय में अध्य्यन के लिए यूटाह के चिड़ियाघर से गिला मॉन्स्टर लेकर आए। अध्ययन में पाया गया कि छिपकली में खास तरह का जेनेटिक्स Exendin-4 प्रोटीन होता है जो GLP-1 से बहुत मिलता-जुलता है लेकिन शरीर में लंबे समय तक एक्टिव रहता है। साल 2005 में एफडीए (FDA) ने टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए इसे मंजूरी दे दी और बाद में इसका इस्तेमाल मोटापे को नियंत्रित करने के लिए भी किया जाने लगा। 

 

गिला मॉन्स्टर एक ऐसा जीव नहीं जिसने आधुनिक दवाइयों को बनाने में अपना योगदान दिया है। पहले भी वैज्ञानिकों ने दुनिया के विषैले जीवों के टॉक्सिन्स का इस्तेमाल कर जीवन रक्षक दवाओं को बनाया है।

 

ये भी पढ़ें- ओबेसिटी और ओवरवेट में होता है महीन अंतर, जानें कारण और बचाव

 

ये दवा होती है हार्ट संबंधी बीमारियों में इस्तेमाल

 

दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली दवाओं में एस लिसिनोप्रिल है। ये दवा ब्राजीली वाइपर नामक सांप के जहर से बनती है। इसके जहर में एंजाइम अवरोधक (इनहिबिटर) होता है जो ब्लड प्रेशर को कम करने, हार्ट फेलियर के इलाज और हार्ट अटैक से उबरने में मदद करता है। ये दवा ब्लड वेसल्स को जरूरत से ज्यादा सिकुड़ने नहीं देती है।

 

Disclaimer: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों और सामान्य बातचीत पर आधारित है। खबरगांव इसकी पुष्टि नहीं करता है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने किसी डॉक्टर की सलाह लें।

 

Related Topic:#Diabetes#Health

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap