logo

ट्रेंडिंग:

लकड़ी की टहनी से बनती है सरसतिया मिठाई, जानें रेसिपी

संभलपुर क्षेत्र की पारंपरिक मिठाई सरसतिया है। इस मिठाई के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। आइए जानते है इस मिठाई को कैसे बनाते है?

Sarsatia dessert

सरसतिया मिठाई (Photo Credit: Social media)

ओडिशा के संभलपुर क्षेत्र में 160 साल पुरानी दुकान है जहां पर सरसतिया मिठाई मिलती हैसरसतिया एक मिठाई है जो गांजर पेड़ की गोद से बनाया जाता है। इस दुकान के मालिक प्रभु लाल का कहना है कि उनकी पिछली तीन पीढ़िया इस मिठाई को बना रही हैं। यह मिठाई कहीं और नहीं मिलती है। इसीलिए वह चाहते हैं कि उनकी दुकान को जीआई टैग मिले। आइए जानते हैं कैसे बनता है सरसतिया?

 

सरसतिया एक प्राचीन मिठाई है जिसे उतनी लोकप्रियता नहीं मिली। इस मिठाई को मुख्य रूप से संबलपुर क्षेत्र में पारंपरिक रूप से बनाया जाता है। यह मिठाई गांजर पेड़ की टहनियों को गोद से बनती है। इसे बनाने के लिए अरवा चावल का आटा, चीनी और गांजर पेड़ का गोद चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- आर्टिफिशियल स्वीटनर के सेवन से दिल पर पड़ता है प्रभाव, स्टडी में दावा

सरसतिया बनाने की विधि

सबसे पहले गांजर की टहनियों की छाल को पानी में भिगोकर रख दें। उसके बाद उन टहनियों को छीलकर उसका जूस निकाल लें। इसके बाद चावल के आटे में शक्कर और गांजर के गोद को मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को करीब 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में सेवई की तरह तल लिया जाता है। यह मिठाई खाने में हल्की मीठी और कुरकुरी होती है।

 

यह भी पढ़ें- क्या होता है फेरिटिन टेस्ट? महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है?

पारंपरिक मिठाई है सरसतिया

सरसतिया ओडिशा की पारंपरिक मिठाई है। यह मिठाई आपको हर जगह नहीं मिलेगी। संभलपुर आने वाले टूरिस्ट इस मिठाई का सेवन करते हैं। यहां के लोग इस मिठाई को प्रसाद की तरह खाते हैं। इसे बनाने में काफी मेहनत लगती है। धीरे- धीरे इस मिठाई की लोकप्रियता कम होती जा रही है क्योंकि अब जगलों में न ही इतने पेड़ बचे हैं और न ही लोग इस बनाने का काम करना चाहता है। पहले के समय में इसे राजाओं की पसंदीदा मिठाई कहा जाता था।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap