टीवी अभिनेत्री सना मकबूल पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। उनकी हाल ही में अस्पताल में एडमिट होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब सना ने बताया है कि वह लिवर सिरोसिस से जूझ रही हैं। सना ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'मैं कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हूं लेकिन हाल ही में मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गईं। मेरे इम्यून सिस्टम ने मेरे ही लिवर पर अटैक करना शुरू कर दिया है और अब मुझे पता चला कि लिवर सिरोसिस हो गया है'।
उन्होंने कहा, 'मैं और डॉक्टर तमाम कोशिश कर रहे हैं कि लिवर ट्रांसप्लांट करने से बचा जाएं। मैंने अपनी इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है और अपनी रिकवरी पर फोकस कर रही हूं'। आइए जानते हैं क्या होता है लिवर सिरोसिस?
ये भी पढ़ें- हीटवेव और लू से बचने के लिए कितना पानी पीना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया
क्या होता है लिवर सिरोसिस
हेपेटाइटिस लिवर की सूजन को कहा जाता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हेपेटाइटिस की शुरुआत में लिवर निशान बनाकर खुद को ठीक करने की कोशिश करता है। कुछ समय बाद लिवर अपने ही सेल्स को ठीक करने से रोकता है। लिवर सिरोसिस में लिवर के हेल्दी सेल्स खराब होने लगते हैं। लिवर सिरोसिस आखिरी स्टेज होता है।
- हेपेटिक लिवर
- स्टीटोहेपेटिक लिवर
- लिवर फाइब्रोसिस
- लिवर सिरोसिस
लिवर सिरोसिस के आखिरी स्टेज में लिवर फेलियर का खतरा बढ़ जाता है।
लिवर सिरोसिस के लक्षण
शुरुआत में लिवर सिरोसिस के लक्षण नजर नहीं आते हैं। हालांकि जैसे जैसे लिवर का फंक्शन कम हो जाता है सिरोसिस के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
- मतली या भूख न लगना
- बिना वजह थकान
- पेट की ऊपरी हिस्से में दर्द होना
- हथेलिया लाल होना
- बिना वजह त्वचा में खुजली
लास्ट स्टेज के लक्षण
- पीलिया होना
- अचानक से वजन घटना
- गहरे रंग का पेशाब होना
- पाचन संबंधी परेशानियां
- स्किन या पलकों पर फैट के छोटे पीले धब्बे होना
ये भी पढ़ें- हीट स्ट्रोक से जा सकती है जान, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
लिवर सिरोसिस के कारण
लिवर सिरोसिस के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर यह बीमारी अधिक शराब पीने, नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज, क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी हो सकता है। कुछ लोगों के परिवार में यह बीमारी जेनेटिक भी होती है। इस बीमारी का इलाज मरीज की हालत को देखते हुए किया जाता है। ट्रीटमेंट के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना बेहद जरूरी है।
फॉलो करें हेल्दी लाइफस्टाइल
अगर आप लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं तो हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें।
- शराब छोड़े- लिवर सिरोसस से पीड़ित हैं तो शराब पीना बिल्कुल बंद कर दें।
- डाइट में साबूत अनाज, लीन प्रोटीन, फल और सब्जियों को शामिल करें। तली- भूनी और चीनी वाली चीजों को खाने से परहेज करें।
- हेपेटाइटिस की वैक्सीन लगवाएं।
- बॉडी वेट मेंटेन रखें।