भारत को डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है। हमारा शरीर मुख्य एनर्जी के रूप में शुगर का इस्तेमाल करता है, जब ब्लड में शुगर का लेवल ज्यादा हो जाता है तो उसे डायबिटीज कहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 2022 में 18 साल की उम्र या उससे ज्यादा आयु के 4 प्रतिशत लोग डायबिटीज से पीड़ित थे। डायबिटीज दो तरह की होती हैं।
टाइप 1 डायबिटीज- आपका शरीर इंसुलिन नहीं बना पाता है जिसकी वजह से टाइप 1 डायबिटीज होती है। ये डायबिटी आपको किसी भी उम्र में हो सकती है। इस बीमारी में आपको रोजाना इंसुलिन चाहिए होगा।
टाइप 2 डायबिटीज- ज्यादातर लोगों को टाइप 2 डायबिटीज होती हैं, इसमें शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पता है। मोटापा या फिर परिवार में डायबिटी की हिस्ट्री होने से आपको डायबिटीज होने का खतरा ज्यादा होता है। आइए उन लक्षणों के बारे में जानते हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ रहा है।
ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ने पर दिखते हैं ये लक्षण
शुष्क और फटी त्वचा- डायबिटीज का सामान्य लक्षण शुष्क और फटी त्वचा है खासतौर पर उंगलियों और एड़ी के आसपास जो डिहाइड्रेशन की वजह से होता है।
झुनझुनी होना- अगर आपके हाथों और पैरों में लगातार झुनझुनी हो रही है तो ये डायबिटीज का लक्षण हो सकता है।
सेंसिटिव त्वचा- हाई ब्लड शुगर की वजह से हाथ और पैर की त्वचा बहुत सेंसिटिव हो जाती है। आप जैसे ही कोई केमिकल वाला साबुन लगाते हैं तो आपके स्किन पर रिएक्शन हो जाता है।
स्किन इंफेक्शन- जिन लोगों के ब्लड में शुगर का लेवल ज्यादा होता है उन्हें स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। छोटा सी चोट को भी भरने में ज्यादा समय लगता है।
त्वचा का सख्त होना- ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है तो पैर और हाथ की त्वचा मोटी और सख्त हो जाती है क्योंकि शरीर खुद को इससे बचाने की कोशिश करता है। अगर ब्लड में शुगर का लेवल हाई ही रहा तो स्थिति खराब हो सकती है। इन लक्षणों को देखने के बाद डायबिटीज का टेस्ट जरूर कराएं ताकि आप समय पर इलाज हो।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों और सामान्य बातचीत पर आधारित है। खबरगांव इसकी पुष्टि नहीं करता है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने की डॉक्टर की सलाह लें।