logo

ट्रेंडिंग:

'छावा' के कॉस्टयूम पर दिया गया खास ध्यान, रश्मिका ने पहनी पैठणी साड़ी

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' रिलीज हो गई है। फिल्म में कलाकारों के कॉस्टयूम को शीतल शर्मा ने डिजाइन किया है।

vicky and rashmika

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल (Photo Credit: Vicky Insta Handle)

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। फिल्म में रश्मिका महारानी येसुबाई की भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों कलाकारों के काम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

 

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। लक्ष्मण ने अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए हर संभव कोशिश की है। कलाकारों के फिजकल ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर उनके कॉस्टयूम तक पर खास ध्यान दिया गया है। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के राज्यों को दिखाया गया है।

 

ये भी पढ़ें - 140 लड़ाइयां, मुगलों से पंगा और दर्दनाक मौत, 'छावा' असली कहानी क्या है

 

रश्मिका ने पहनी पैठणी साड़ी

 

फिल्म के कॉस्टयूम डिजाइनर शीतम शर्मा ने रश्मिका के लिए खासतौर पर पैठणी साड़ी खरीदीं और उन पर उस समय के बॉर्डर का इस्तेमाल किया। पैठणी साड़ी महाराष्ट्र की शान है। पैठणी साड़ी आम साड़ियों से लेंथ में बड़ी होती हैं और इसे मलबरी सिल्क से तैयार किया जाता है। इन साड़ियों पर जरी का खूबसूरत काम किया जाता है और इनका बॉर्डर भी चौड़ा होता है।

 

पैठणी साड़ी के बारे में बात करते हुए शीतल ने बताया कि जब आप इस तरह की फिल्में बनाते हैं तो आप बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं करते हैं। हमने पैठणी साड़ी के लिए उस समय के ट्रेडिशनल आउटफिट को देखा था। हमने मार्केट से सिल्क साड़ी खरीदी और उस पर सालों पुरानी पैठणी साड़ी का बॉर्डर लगाया।

 

ये भी पढ़ें- 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज बन छाए विक्की, क्रिटिक्स ने की तारीफ

 

कलर का रखा गया खास ध्यान

 

फिल्म के कॉस्टयूम डिजाइनर शीतल शर्मा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने हमें उस समय की पुरानी पेंटिंग दिखाई थी इसलिए हमने कपड़ों के रंगों का चुनाव भी बहुत सोच -समझकर कर किया है। हमने रेड, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज कलर के कपड़ों का इस्तेमाल किया है। साड़ी के साथ- साथ जैवेलरी का भी खास ध्यान रखा था। उस समय में किस तरह का डिजाइन होता था।

 

Related Topic:#Vicky Kaushal#Chaava

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap