शादी के बाद जब दो लोग एक साथ रहते हैं तो उनके बीच में मनमुटाव हो ही जाता है। कई बार पार्टनर्स के बीच में बहुत ज्यादा झगड़े होते हैं जिसकी वजह से रिश्ते टूट जाते हैं। पिछले कुछ समय में तलाक के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी के साथ तलाक के नए ट्रेंड भी सामने आए हैं। आपने ग्रे डिवोर्स, स्लीप डिवोर्स तो सुना होगा लेकिन भारत में इन दिनों साइलेंट डिवोर्स की चर्चा खूब हो रही है। आइए जानते हैं क्या होता है साइलेंट डिवोर्स है और इसके पीछे क्या कारण है।
साइलेंट डिवोर्स का मतलब मौन तलाक है। इसमें कपल को पता नहीं चलता है कि वह कब साइलेंट तलाक ले चुके हैं। इसमें कपल कानूनी तौर पर अलग नहीं होता है लेकिन वे एक दूसरे से भावनात्मक, मानिसक और शारीरिक रूप से एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। उन्हें एक-दूसरे के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ये भी पढ़ें- माइग्रेन से लेकर क्लस्टर हेडेक तक, जानिए कितने तरह का होता है सिरदर्द?
क्या होता है साइलेंट डिवोर्स
इसमें कपल एक छत के नीचे रहता है, बच्चों का पालन पोषण करता है। एक दूसरे की जिम्मेदारी उठाते हैं लेकिन उनके रिश्ते में दूरियां आ गई होती है। समाज में तो वे शादीशुदा हैं लेकिन असल में उनकी शादी में कुछ बचा नहीं है। कपल एक-दूसरे से बातचीत बंद कर देता है। कपल एक घर में रूम मेट्स की तरह रहते हैं। यह एक तरह का अद्दश्य तलाक होता है। साइलेंट तलाक में रिश्ता तो रहता है लेकिन कपल के बीच में प्यार और लगाव खत्म हो जाता है।
साइलेंट डिवोर्स के क्या कारण है
बातचीत बंद होना- बातचीत किसी भी रिलेशनशिप का मूल आधार है। यही बात शादी पर भी लागू होती है। साइलेंट तलाक होने का मुख्य कारण ही कपल के बीच में बातचीत बंद होना है। अगर आप अपने पार्टनर से अपने सपनों, भविष्य और कैसे महसूस कर रहे हो, इसके बारे में बात नहीं करोगे तो चीजें खत्म हो जाएगी।
झगड़ा ना होना- किसी भी दो लोगों के बीच में मनमुटाव होना आम बात है। अगर आपकी शादी में नोकझोंक और मनुटाव नहीं हो रहे हैं। इसका सीधा मतलब है आपका रिश्ता खत्म हो रहा है।

ये भी पढ़ें- गर्मी से बचने के लिए कॉटन के अलावा इन फैब्रिक्स को करें ट्राई
भावनात्मक दूरी- जब कपल एक-दूसरे की भावनाओं से बेखबर रहते हैं। उनके बीच भावनात्मक दूरी आ जाती है। दोनों को एक -दूसरे के विचार से कोई मतलब नहीं रहता है।
शारीरिक दूरी- जब कपल अपने रिश्ते में शारीरिक इंटीमेसी खो देता है तो उनके रिश्त में दूरी आने लगती हैं। एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने की इच्छा नहीं होती है।
एक- दूसरे में दिलचस्पी नहीं लेना- जब कपल एक दूसरी की जिंदगी में दिलचस्पी नहीं लेता है तो उनकी शादी साइलेंट डिवोर्स की तरफ जा रही है। अगर आपकी शादी में भी इस तरह की परेशानियां हैं तो मैरिज कांउसलर की सलाह लें सकते हैं।