अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया के 112 पायलटों ने बीमारी की छुट्टी ली थी। केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में यह बताया। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में सवार 241 लोगों की जान गई थी। वहीं एक यात्री बच गया था। जमीन पर मौजूद 19 अन्य लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी। संसद में सरकार ने जानकारी दी कि हादसे के चार दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलटों ने बीमारी की छुट्टी ली थी।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक लिखित जवाब में बताया, 'एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सभी बेड़े के पायलटों की बीमारी की छुट्टियों में मामूली इजाफा हुआ। 16 जून को 51 कमांडर और 61 फर्स्ट ऑफिसर समेत कुल 112 पायलटों ने बीमारी की जानकारी दी।' दरअसल, भाजपा सांसद जय प्रकाश ने यह सवाल पूछा था कि क्या हादसे के बाद एयर इंडिया के पायलटों के अस्वस्थ्य होने से जुड़े अवकाश में इजाफा हुआ था। सरकार ने उनके तनाव को कम करने की खातिर क्या कदम उठाए हैं।
मंत्री ने बताया कि सरकार ने मासिक स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने की खातिर क्रू मेंबर्स और एटीसीओ के लिए एक स्वतंत्र और अनुकूलित प्रशिक्षण कैप्सूल भी शुरू किया है।
यह भी पढ़ें: आज मालदीव में होंगे PM मोदी, छोटा सा देश भारत के लिए क्यों जरूरी?
एयर इंडिया के पास 1700 पायलट
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से बताया कि एयर इंडिया के पास 1700 पायलट हैं। रोजाना औसतन 50 पायलट बीमार होने की जानकारी देते हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि विमान हादसे के अगले दिन पालयटों द्वारा बीमार होने की जानकारी देने संख्या में इजाफा हुआ था। लेकिन यह बेहद कम थी। 16 जून को यह चरम पर पहुंच गई।
डीजीसीए को मिली 183 खामियों की सूचना
लोकसभा में सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि डीजीसीए को 21 जुलाई तक देश की पांच एयरलाइन ने अपने विमानों में 183 खामियों की जानकारी दी है। सबसे अधिक 85 खमियों की जानकारी एयर इंडिया समूह ने दी है। आंकड़े के मुताबिक स्पाइसजेट ने 8, आकाशा एयर ने 28 औरर इंडिगो ने 62 खामियों की जानकारी साझा की। साल 2022 में सबसे अधिक 528 खामियों की जानकारी डीजीसीए को मिली थी। 2023 में यह आंकड़ा घटकर 448 हो गया था। पिछले साल यानी 2024 में तकनीकी खामियों की संख्या 421 हो गई थी।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में 6 महीने बढ़ा राष्ट्रपति शासन, अमित शाह का प्रस्ताव मंजूर
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों पर ऐक्शन
एयर इंडिया एक्सप्रेस के खिलाफ सरकार ने दंडात्मक कार्रवाई की है। गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की। मंत्रालय ने बताया कि एयरबस ए 320 विमानों में लगे इंजन को लेकर जारी डीजीसीए के निर्देश का पालन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नहीं किया। अब उसके अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।