logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर में शौर्य और पराक्रम दिखाने वाले 16 जवानों को वीरता पदक

मई में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले बीएसएफ के 16 जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।

BSF News.

बीएसएफ जवान। (Photo Credit: PTI)

ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय साहस और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 16 जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। ऑपरेशन के वक्त इन जवानों को भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब स्वतंत्रता दिवस पर इन 16 जवानों को अदम्य शौर्य और साहस के लिए वीरता पदक से नवाजा जाएगा। पदक पाने वालों में एक डिप्टी कमांडेंट रैंक का अधिकारी, दो सहायक कमांडेंट और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं।

 

बीएसएफ ने एक्स पर लिखा, 'सीमा प्रहरियों के लिए वीरता पदक। इस स्वतंत्रता दिवस पर 16 बहादुर सीमा प्रहरियों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके अदम्य साहस और अद्वितीय पराक्रम और दृढ़ संकल्प के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जा रहा है। ये पदक भारत की पहली रक्षा पंक्ति, सीमा सुरक्षा बल में राष्ट्र के विश्वास और भरोसे का प्रमाण हैं।'

 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: आजादी के जश्न में चलीं गोलियां; छोटी बच्ची समेत 3 की मौत

 

पहलगाम हमले में गई थी 26 की जान

22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 25 भारतीय समेत कुल 26 लोगों की गोली मारकर हत्या की थी। मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इनमें से अधिकांश लोगों की हत्या धर्म पूछने के बाद की गई थी।

पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के कुल नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई थी। 

 

यह भी पढ़ें: खुद की वैल्यू 18 बिलियन, Perplexity ने कैसे लगा दी 34 बिलियन की बोली?

जब घुटनों पर आया पाकिस्तान

भारत के हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। मगर एस-400 और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। 9 मई की रात भारत ने महज 23 मिनट में पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की सेना घुटनों में आ गई थी। उसने भारत से संपर्क किया और सीजफायर की अपील की। 10 मई की शाम भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर का एलान किया।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap