'झुग्गियां टूटीं तो सिंहासन डोलेगा,' जंतर-मंतर से BJP पर बरसे केजरीवाल
देश
• NEW DELHI 29 Jun 2025, (अपडेटेड 29 Jun 2025, 2:42 PM IST)
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी झूठी होती है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार ने झुग्गियां तोड़कर लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दीं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल। (Photo Credit: PTI)
दिल्ली सरकार अवैध झुग्गियों और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। कई जगहों पर झुग्गियों को ध्वस्त किया गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के इस अभियान के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। धरने में पार्ट के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भरद्वाज भी शामिल हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे अभियान को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जहां झुग्गी वहां मकान' वाली गारंटी झूठी है। उन्होंने कहा है कि जहां झुग्गी है, उसे ही बीजेपी की सरकारें मैदान बनाने पर तुली हुई हैं।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टी है, दोनों ने मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ा था। कांग्रेस के समय भी पूरी दिल्ली में बहुत झुग्गियां तोड़ी जाती थी, मुझे याद है जब ये पांडव नगर की झुग्गिया तोड़ने आए थे तो मैंने और मनीष सिसोदिया ने झुग्गियां तोड़ने नहीं दी थी। ये दोनों गरीब विरोधी और अमीरों की पार्टी हैं।'
यह भी पढ़ें: झुग्गियों पर AAP-BJP में तकरार, AK बोले, '3 महीने में बर्बाद कर दिया'
'जहां झुग्गी वहीं मकान, यही मोदी की गारंटी'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी ने आप लोगों को जहां झुग्गी-वहां मकान की गारंटी दी थी लेकिन उनका मतलब जहां झुग्गी-वहां मैदान था और अब इन्होंने झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दिया है। मोदी जी की गारंटी झूठी है। अब आप लोग ध्यान रखना कि कभी भी मोदी जी की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना है।'
'कांग्रेस-BJP दोनों भाई बहन, मोदी की गारंटी फर्जी'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी दोनों भाई-बहन हैं। 75 साल में इन्होंने कभी भी स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी पर बात नहीं की। ये केवल लूटने का काम करते हैं। दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं, अगर ये इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो आपकी झुग्गी तोड़ने आ जाए। अब मोदी की गारंटी पर कभी विश्वास मत करना, मोदी की गारंटी झूठी और फर्जी है।'
मोदी जी ने आप लोगों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी दी थी लेकिन उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था और अब इन्होंने झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दिया है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 29, 2025
मोदी जी की गारंटी झूठी है। अब आप लोग ध्यान रखना कि कभी भी मोदी जी की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना है।… pic.twitter.com/JAHXD4DOKt
'दिल्ली में बिजली संकट लेकर आई बीजेपी'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी की 4 इंजन की नहीं, 10 इंजन की सरकार है। हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे, 24 घंटे बिजली आती थी, इनकी सरकार में 6-7 घंटे के पॉवर कट लगते हैं। अब ये कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ, दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे।'
'दिल्ली में झुग्गियां तोड़ना चाहती है BJP'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है। इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है। दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा झुग्गीवाले हैं, यह सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो। अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा।'
'2 से 3 महीने में ही बीजेपी ने आपसे छीनी छत'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव से पहले मैंने दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवालों के लिए वीडियो जारी करके कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार आ गई तो यह एक साल में ही झुग्गियां तोड़ देंगे। इन्होंने 2-3 महीनों में झुग्गियां तोड़कर आपके सिर से छत छीन ली है। इन्होंने गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिया है।'
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की टॉपमोस्ट लीडरशिप BJP से मिली हुई है'- केजरीवाल ने कसा तंज
'दिल्ली के 40 लाख लोग सड़क पर उतरेंगे'
आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में 40-50 लाख लोगों को विस्थापित करने की कोशिश की गई, तो AAP इसका पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी सरकार नहीं झुकी तो दिल्ली के 40 लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे। जिस दिन 40-50 लाख लोग सड़कों पर आएंगे, उस दिन रेखा गुप्ता की सरकार बहुमत के बावजूद गिर जाएगी।'
सौरभ भरद्वाज ने कहा, 'गरीबों के सिर से छत छीनी जा रही है, उनकी आजीविका खत्म की जा रही है। कांग्रेस कहां है? वह चुप क्यों है? राहुल गांधी इन गरीबों के लिए सामने क्यों नहीं आए? इससे साफ है कि दिल्ली चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की है।'
BJP ने इन आरोपों पर क्या कहा है?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'AAP की झुग्गीवासियों के नाम पर बुलाई जनसभा पूरी तरह फ्लॉप रही। AAP नेता बोले तो एक बार फिर उनका अराजक असंवैधानिक रूप देखने को मिला। अरविंद केजरीवाल वो दोहरे चेहरे वाले नेता हैं जो आज गरीब झुगगीवालों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, पर कोविड काल में इन्हीं झुग्गीवासी गरीबों को संरक्षण देने की जगह गांव भगाया था। प्रधान मंत्री आवास पर हमले की घोषणा केजरीवाल और गोपाल राय के काले नक्सलवादी चेहरे को उजागर करता है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap