logo

ट्रेंडिंग:

झुग्गियों पर AAP-BJP में तकरार, AK बोले, '3 महीने में बर्बाद कर दिया'

AAP ने दिल्ली की BJP सरकार को घेरते हुए कहा है कि उसे गरीबों की हाय लगेगी। भूमिहीन कैंप पहुंचकर विरोध दर्ज कर रहीं AAP नेता आतिशी को आज हिरासत में ले लिया गया था।

atishi at bhumiheen camp

भूमिहीन कैंप पहुंची आतिशी, Photo Credit: PTI

दिल्ली में झुग्गियां हटाने और उन पर बुलडोजर चलाने के मामले में अब आम आदमी पार्टी (AAP) सक्रिय हो गई है। मद्रासी कैंप और अन्य झुग्गियों का मुद्दा उठा रही AAP इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को घेर रही है और आरोप लगा रही है कि एक-एक करके झुग्गियों को खत्म किया जा रहा है। अब कालकाजी के भूमिहीन कैंप में झुग्गियां हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम और मौजूदा नेता विपक्ष आतिशी सड़क पर उतर आई हैं। मंगलवार को वह भूमिहीन कैंप पहुंचीं तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि BJP और सीएम रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाय लगेगी। इस मामले पर पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया जाना तानाशाही है।

 

पूर्व सीएम आतिशी मंगलवार सुबह भूमिहीन कैंप पहुंची। उनके साथ मौजूद लोगों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने उनके साथ मौजूद कई अन्य लोगों के साथ-साथ आतिशी को भी हिरासत में ले लिया। ऐसे मामलों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बार-बार दोहरा रही हैं कि जहां कोर्ट के निर्देश हैं, उन्हें छोड़कर किसी भी झुग्गी-बस्ती को नहीं हटाया जाएगा।

 

हिरासत में लिए जाने से पहले आतिशी ने कहा, 'BJP सरकार कल ये झुग्गियां तोड़ने वाली है। आज मुझे जेल में लेकर जा रहे हैं क्योंकि मैं इनकी आवाज उठा रही है। बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाय लगेगी। गरीबों की हाय लगेगी। बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी। AAP लगातार आरोप लगा रही है और कह रही है कि BJP कहती थी कि जहां झुग्गी है, वहीं मकान दिए जाएंगे लेकिन अब झु्ग्गियों को तोड़ा जा रहा है।

 

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

 

इस मामले पर AAP के मुखिया और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने अपने X पर लिखा है, 'BJP सरकार पूरी दिल्ली में गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है। जब आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज उठाती है तो हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है। आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया- यह तानाशाही है। BJP चाहे हम सबको गिरफ़्तार कर ले लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।' आतिशी को हिरासत में लिए जाने का वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'मात्र तीन महीनों में इन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।'

 

पूर्व CM आतिशी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कल BJP वाले भूमिहीन कैंप पर बुलडोज़र चलाने वाले हैं। आज वहां के झुग्गी वाले प्रोटेस्ट करने वाले थे तो BJP सरकार ने हज़ारों की संख्या में पुलिस और CRPF को भेज दिया है। रेखा गुप्ता जी: आपने तो कहा था कि कोई झुग्गी नहीं तोड़ेंगे? तो इतनी पुलिस और CRPF क्यों तैनात है?'

 


क्या है भूमिहीन कैंप का मामला?

 

दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सोमवार को कालकाजी विधानसभा में आने वाले भूमिहीन कैंप के सभी लोगों को नोटिस दिया है कि वे इस जगह को खाली कर दें। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद यहां की अवैध झुग्गियों को हटाया जाना है। इस नोटिस के मुताबिक, यहां के लोगों को 8, 9 और 10 जून तक अपनी झुग्गियां यहां से हटा लेनी हैं वरना इन्हें जबरन हटा दिया जाएगा।

 

DDA ने अपने नोटिस में कहा है, 'ध्वस्तीकरण के दौरान झुग्गियों में जो भी सामान पड़ा रहेगा, उसे हटा दिया जाएगा और उसके नुकसान के लिए DDA जिम्मेदार या जवाबदेह नहीं होगा।' DDA ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान लोगों का सहयोग करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।

 

बता दें कि इससे पहले जंगपुरा विधानसभा में आने वाले मद्रासी कैंप को भी खाली करवा लिया गया और वहां मौजूद घरों को झुग्गियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। बारापुला नाले पर अतिक्रमण करके बने इस कैंप के बारे में हाई कोर्ट ने कहा था कि इससे नाला बाधित हो रहा है और इसे हटाया जाना जरूरी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap