logo

ट्रेंडिंग:

देशभर में कोरोना के 3395 मामले, दिल्ली में पहली मौत

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की जान गई है और कुल सक्रिय मामले 3,395 तक पहुंच चुके हैं।

Covid 19 cases in india

देशभर में तीन हजार के पार कोरोना केस। (AI Generated Image)

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। अभी तक 3000 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। सर्वाधिक 1336 मामले में केरल में रिकॉर्ड किए गए हैं। उधर, कर्नाटक सरकार ने लोगों को मास्क पहनने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की है। पिछले 24 घंटे में 4 राज्यों में चार लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में केरल के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आ रहे हैं। सरकार कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की कड़ी निगरानी करने में जुटी है। 

 

बता दें कि 22 मई को देश भर में 257 एक्टिव केस थे। चार दिन बाद यानी 26 मई को यह आकंड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। शनिवार को देशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 3395 दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 685 नए मामले आने से प्रशासन की चिंता बढ़नी लाजिमी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में चार लोगों की जान गई है। मृतकों में दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: अवैध घुसपैठियों को पकड़कर नो मैन्स लैंड में क्यों भेज रही हिमंत सरकार?

दिल्ली में हुई पहली मौत

दिल्ली में 60 वर्षीय महिला की जान कोविड-19 से गई है। हालांकि वह कमजोर प्रतिरक्षा के अलावा अन्य बीमारियों से जूझ रही थी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह दिल्ली में हुई पहली मौत है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 19 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। चिंता की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है और अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं। बता दें कि 23 मई को दिल्ली सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें अस्पतालों से बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, दवाओं और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा  गया था।

 

 

कहां-कितने सक्रिय मामले
केरल 1336 
महाराष्ट्र 467
दिल्ली 375
गुजरात 265
कर्नाटक 234
पश्चिम बंगाल 205
तमिलनाडु 185 
उत्तर प्रदेश 117

 

 क्या बोले ICMR के महानिदेशक?

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल का कहना है, 'जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि केसों को बढ़ाने वाला वेरिएंट खतरनाक नहीं है। वे ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट हैं। अभी तक ओमिक्रॉन के चार उप-वेरिएंट एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 का पता चला है। स्थिति पर बारीकी से नजर है। हमें सतर्क रहना चाहिए लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: क्या सच में भारत के जेट गिरे थे? अब CDS अनिल चौहान ने बताया सच


कर्नाटक में नई गाइडलाइन जारी

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई को अपनाने की अपील की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सभी लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें। एडवाइजरी में लोगों से आधिकारिक सोर्स से जानकारी हासिल करने और फर्जी खबरों से बचने की सलाह दी गई है। विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी सरकार से साझा करने भी कहा गया है। बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap