logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर धूं-धूं कर जली एयर इंडिया की बस, हादसा टला

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के पास खड़ी एयर इंडिया की एक बस में मंगलवार दोपहर आग लग गई।

Air India bus

एयरपोर्ट पर बस में लगी आग। Photo Credit (@ANI)

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के पास खड़ी एयर इंडिया की एक बस में मंगलवार दोपहर आग लग गई। आग लगने के बाद बस धूं-धूं कर जलने लगी। हालांकि, इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि घटना के समय बस में न तो कोई यात्री था और न ही सामान रखा गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां, स्थानीय पुलिसकर्मी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान मौके पर पहुंचे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: एक्स के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर को कैसे मारा? पुलिस ने बताई पूरी कहानी

बस में ड्राइवर मौजूद था

विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए कहा, 'जब आग लगी तब बस में केवल ड्राइवर मौजूद था। दमकलकर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।' पुलिस के अनुसार, यह बस हवाई अड्डे के परिसर में यात्रियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी और आग लगने से इसमें कुछ नुकसान हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: तेज हवाएं, जबरदस्त बारिश; ‘मोंथा’ तूफान कितनी तबाही लेकर आएगा?

 

सुरक्षा कारणों से थोड़े समय के लिए क्षेत्र की घेराबंदी की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बस की गहन जांच की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

 

Related Topic:#Delhi Airport

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap