logo

ट्रेंडिंग:

1 सितंबर से एयर इंडिया की फ्लाइट वॉशिंगटन क्यों नहीं जाएगी? वजह जानिए

भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को एक बयान जारी करके घोषणा की है, जिसके मुताबिक 1 सितंबर से दिल्ली-वाशिंगटन डी.सी. के बीच अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानें निलंबित करेगी।

Air India flight

एयर इंडिया। Photo Credit (Air India)

भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को एक बयान जारी करके घोषणा की है, जिसके मुताबिक 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डी.सी. के बीच अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानें निलंबित करेगी। कंपनी ने यह कदम फ्लाइट्स को अपग्रेड करने और हवाई क्षेत्र पर जारी प्रतिबंधों की वजह से परिचालन संबंधी बाधाओं का हवाला देते हुए उठाया है।

 

एयर इंडिया ने यह कदम उसके हवाई बेड़े में जहाजों की कमी की वजह से लिया है क्योंकि 26 बोइंग 787-8 विमानों का रेट्रोफिटिंग किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 2026 के अंत तक चलने की उम्मीद है। पिछले महीने शुरू किए गए रेट्रोफिट कार्यक्रम का मकसद यात्रा अनुभव में सुधार करना है। इस कदम की वजह से कंपनी के हवाई बेड़े में विमानों की कमी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत, असीम मुनीर के बयान पर भारत का जवाब

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद

बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले और फिर उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र के बंद कर दिया था। इस्लामाबाद अभी भी अपना हवाई क्षेत्र के लगातार बंद किए हुए है।

 

यह भी पढ़ें: 'कोसी नाम है, कुछ को बिहार का चुनाव दिखेगा', PM मोदी ने ली चुटकी 

एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, 'यह निलंबन मुख्य रूप से एयर इंडिया के बेड़े में नियोजित कमी के कारण है क्योंकि एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का नवीनीकरण शुरू किया था। ग्राहक अनुभव को उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाने के मकसद से शुरू किए गए इस नवीनीकरण कार्यक्रम की वजह से कम से कम 2026 के अंत तक किसी भी समय कई विमानों की अनुपलब्धता बनी रहेगी। इसके साथ ही, पाकिस्तान के ऊपर हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने से एयरलाइन के लंबी दूरी के संचालन पर असर पड़ेगा, जिससे उड़ानों का मार्ग लंबा हो जाएगा और परिचालन संबंधी जटिलताएं बढ़ जाएंगी।'

 

इसमें आगे कहा गया है कि एयरलाइन भारत-टोरंटो और वैंकूवर सहित छह उत्तरी अमेरिकी शहरों के बीच सीधी उड़ानें संचालित करना जारी रखेगी।

Related Topic:#Air India

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap