राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में पूर्वोत्तर राज्यों को बड़ी सौगात मिली है। मुकेश अंबानी ने 75 हजार करोड़ और अडानी समूह ने 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है। सरकार यहां के विकास की कहानी को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। विविधिता ही पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी ताकत है। समिट के पहले दिन मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अनिल अग्रवाल जैसे बड़े उद्योगपतियों ने शिरकत की।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के लिए ईस्ट का मतलब है, 'सशक्त बनाना, कार्य करना, मजबूत बनाना और बदलाव' लाना है। एक समय था जब पूर्वोत्तर को सिर्फ सीमांत कहा जाता था। मगर अब यह विकास का अग्रणी क्षेत्र है। पूर्वोत्तर पहले बम, बंदूक और रॉकेट का पर्याय था। इसने यहां के युवाओं से कई अवसरों को छीना। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में पूर्वोत्तर के 10000 से अधिक युवाओं ने हिंसा छोड़ी है। हमारी सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।
यह भी पढ़ें: 'मोदी फजीलतुश शेख हैं, हजरत मौलाना हैं', ऐसा क्यों बोलने लगे ओवैसी?
75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पूर्वोत्तर राज्यों भारी निवेश का एलान किया है। कंपनी कुल 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी। रिलायंस इन राज्यों में अपनी दूरसंचार सेवाओं का विस्तार करेगी। स्वच्छ ऊर्जा और खुदरा पर भी निवेश करेगी। कंपनी ने 350 बायोगैस संयंत्र लगाने की बात कही है।
राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने एलान किया कि उनकी कंपनी पूर्वोत्तर राज्यों में हाई क्वालिटी वाले एफएमसीजी उत्पादों के कारखाने स्थापित करेगी। वहीं मणिपुर में 150 बेड का कैंसर अस्पताल बनाएगी। पिछले 40 वर्षों में रिलायंस ने यहां लगभग 30000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले 5 वर्षों में 75000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। इससे लगभग 25 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
- रिलायंस रिटेल किसानों की आय बढ़ाने में काम करेगी। वह फलों और सब्जियों की खरीद में इजाफा करेगी।
- 2025 में जियो 5G के ग्राहकों की संख्या को पूर्वोत्तर राज्यों में दोगुना करने का लक्ष्य।
- स्वच्छ और सौर ऊर्जा पर भारी निवेश करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज।
- बंजर भूमि में कंपनी 350 बायोगैस संयत्रों की स्थापना करेगी। ये संयंत्र जैविक कचरे को गैस में बदलेंगे।
- रिलायंस फाउंडेशन आठ राज्यों में ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा।
यह भी पढ़ें: मुश्किल में थीं 220 जिंदगियां, PAK ने नहीं दी परमिशन; ऐसे बची जान
अडानी समूह करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश
अडानी समूह अगले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह एलान शुक्रवार को अरबपति गौतम अडानी ने किया। उन्होंने कहा कि अडानी समूह हरित ऊर्जा, सड़क निर्माण और डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में निवेश करेगा। पीएम मोदी की मौजूदगी में गौतम अडानी ने कहा कि तीन महीने पहले असम में हमने 50000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था। आज दोबारा आपके नेतृत्व से प्रेरित होकर मैं घोषणा करता हूं कि अडानी समूह अगले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर में 50000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। अडानी समूह स्मार्ट-मीटर, हाइड्रो, पंप स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, सड़क और राजमार्ग, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स व कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से क्षमता निर्माण और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करेगा।