logo

ट्रेंडिंग:

हिंदी-संस्कृत पर केंद्र को घेर रहे CM स्टालिन, BJP ने दिया नया टास्क!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब युवा आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा दे सकेंगे। इसमें तमिल भाषा भी शामिल है।

Tamil CAPF exam

अमित शाह, Photo Credit: PTI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घोषणा की कि युवा अब तमिल समेत 8वीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का एग्जाम दे सकेंगे।

 

दरअसल, अमित शाह 6 मार्च को सीआईएसएफ के 56वें ​​स्थापना दिवस पर विभिन्न बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए रानीपेट के अरक्कोणम पहुंचे थे। इसी अवसर पर उन्होंने CISF की मैगजीन 'सेंटिनल' भी लॉन्च किया। 

 

तमिल में CAPF एग्जाम

अमित शाह ने कहा, 'अभी तक CAPF भर्ती में मातृभाषा के लिए कोई जगह नहीं थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने फैसला किया कि हमारे युवा अब तमिल समेत आठ सूची में शामिल सभी भाषाओं में सीएपीएफ परीक्षा दे सकेंगे। मैं तमिलनाडु के सीएम से आग्रह करना चाहता हूं कि वे जल्द से जल्द तमिल भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग सिलेबस शुरू करने की दिशा में कदम उठाएं।'

 

यह भी पढ़ें: प्रोफेसर-वकील का गिराया घर, SC ने यूपी सरकार को फटकारा

युवाओं को मिलेगा समान अवसर

अमित शाह ने आगे कहा कि इससे न केवल मातृभाषा मजबूत होगी बल्कि तमिल में परीक्षा देने वाले युवाओं को भी समान अवसर मिलेगा। अमित शाह ने कहा, ' पिछले 56 सालों में CISF ने देश की प्रगति और लोगों की आवाजाही में अहम भूमिका निभाई है। चाहे औद्योगिक विकास हो या व्यापार, टूरिज्म हो या देश का कोई शोध केंद्र, सीआईएसएफ के बिना इन संस्थानों की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पीएम मोदी ने 2027 तक भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है।' उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को पूरा करने में सीआईएसएफ अहम भूमिका निभाएगी। 

 

CISF का अहम रोल 

अमित शाह ने कहा, 'मैंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 127 शहीद CISF जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां 22 जवानों को सम्मानित किया गया। 10 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला। 10 को वीरता पदक मिला है। CISF कर्मियों के कल्याण के लिए 88 करोड़ की लागत वाली 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। 2019 में इस कार्यक्रम को दिल्ली के बजाय देश के विभिन्न हिस्सों में मनाने का निर्णय लिया गया।'

 

यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण तय, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

भारतीय संस्कृति को मजबूत किया

अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु ने भारतीय संस्कृति को मजबूत किया है। हर दिन CISF देश में कम से कम 1 करोड़ लोगों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करता है। जब से CISF ने हवाई अड्डों की कमान संभाली है, तब से किसी भी सुरक्षा चूक की कोई घटना नहीं हुई है। नई संसद की सुरक्षा भी CISF संभाल रही है। दिल्ली मेट्रो में 70 लाख से अधिक यात्री सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं। समुद्री सुरक्षा में, लगभग 250 बंदरगाहों की सुरक्षा CISF द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।' 

 

बता दें कि एक साल में CAPF के माध्यम से 1 लाख से अधिक युवाओं की भर्ती की गई है। 2024 में 14,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जा चुकी है। सीएपीएफ के माध्यम से अभी भी 50,000 युवाओं की भर्ती चल रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap