logo

ट्रेंडिंग:

1 हफ्ते में 3 ऑपरेशन, 6 आतंकी ढेर; J&K में कुछ बड़ा चल रहा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन छेड़ रखा है। कुलगाम में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है। रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।

Operation of security forces in Jammu and Kashmir.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन। (Photo Credit: PTI/File)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन दिन से सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है। रविवार को भी इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद ली जा रही है। पूरे क्षेत्र में सैन्य घेरेबंदी मजबूत कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र स्थित जंगलों में आतंकी छिपे हैं। इसके बाद कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार को शुरू हुई। शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ठिकाने लगा दिया।

 

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है। पिछले एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में यह सुरक्षा बलों का तीसरा ऑपरेशन है। इनमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन दहशतगर्दों समेत कुल छह आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है।  

 

यह भी पढ़ें: डांस बार में MNS कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, हमले का वीडियो वायरल

 

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। एनकाउंटर तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। आतंकियों की तलाश में ड्रोन समेत सभी साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी के बाद रात को ऑपरेशन रोक दिया गया था। मगर  इलाके में घेरेबंदी कड़ी कर दी और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया। शनिवार की सुबह दोबारा फायरिंग शुरू हुई और एक आतंकी मारा गया। अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। 

 

सेना की चिनार कोर ने 2 अगस्त को एक्स पर लिखा, 'रातभर रुक-रुककर तेज गोलीबारी जारी है। सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी। सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। ऑपरेशन जारी है।'

 

 

यह भी पढ़ें: SSC प्रोटेस्ट: लड़ाई सरकार से, विपक्ष से सवाल क्यों? अभिनय ने बताया

ऑपरेशन शिवशक्ति और महादेव में पांच आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LOC) पार करने की कोशिश की तो सेना ने बुधवार को ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू किया। इसमें दो आतंकियों को मारा गया। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कलसियां-गुलपुर इलाके में हुई। 

 

28 जुलाई को सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के लिडवास के जगंलों में ऑपरेशन महादेव शुरू किया। इसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन दहशतगर्दों को मार गिराया गया। इन आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की थी। मारा गया आतंकी सुलेमान पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। दो अन्य आतंकियों की पहचान अफगान और जिब्रान के तौर पर हुई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap