तेज प्रताप और अनुष्का यादव के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। लालू यादव द्वारा तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल करने के बाद भी अनुष्का के भाई आकाश यादव भड़के हुए हैं। उन्होंने अनुष्का के सम्मान के लिए संघर्ष करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि 'जो कुछ भी हुआ है उसे देखकर मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह एक निजी मामला है। यह एक लड़का और लड़की के बीच का मामला है। बेहतर होगा कि दोनों आपस में इस पर बात करें। मेरी बहन के चरित्र पर कुछ लोग सवाल उठा रहे थे, इसलिए मुझे जवाब देना पड़ा... मैं लालू प्रसाद यादव से कहना चाहूंगा कि कुछ बाहरी लोगों के कहने में आकर आप अपना ही परिवार बर्बाद न करें। बाहर से आए लोग अब आपके घर में घुस चुके हैं और आपका परिवार खत्म करने का काम कर रहे हैं। नतीजा आपके सामने है। जो व्यक्ति अपने भाई को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेहनत कर रहा था, उसे अब पार्टी से बाहर कर दिया गया है...'
मामा ने भी किया सपोर्ट
वहीं तेज प्रताप के मामा सुभाष यादव ने भी इस प्रकरण में उनका समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ही चाहते थे कि तेज प्रताप पूरी तरह से साइड हो जाएं ताकि लालू जी का सबकुछ उन्हें मिल जाए।
उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को आगे आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्हें अपना पक्ष साफ करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तेज प्रताप यादव सही होंगे तो वह उनका साथ देंगे। साथ ही यह भी कहा कि उनकी गलती सिद्ध न होने तक उनका समर्थन जारी रहेगा।
पोस्ट हुई थी फोटो
बता दें कि पिछले हफ्ते शनिवार को तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की गई थी जिसमें तेज प्रताप यादव ने लिखा था कि वह अनुष्का यादव के साथ 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, बाद में कुछ ही समय बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था और उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था, लेकिन इस पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया और बाद में लालू यादव ने उन्हें आरजेडी से निष्कासित कर दिया। तेजस्वी यादव ने भी लालू यादव के फैसले का समर्थन किया था।