भारतीय थल सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के कई जवानों और अफसरों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाने के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों की लिस्ट में नेवी के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद का नाम भी शामिल है। एएन प्रमोद उन दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नजर आते थे। इंडियन आर्मी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, इस ऑपरेशन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाली वायुसेना के कुल 26 लोगों को वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मई के महीने में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था जिनके जरिए आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें भारत भेजा जाता है। भारत ने तब भी स्पष्ट किया था कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को नहीं। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इस पर भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके कई सैन्य ठिकानों को नुकसान भी पहुंचाया।
इंडियन आर्मी
आर्मी के अधिकारियों के मुताबिक, दो वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों के अलावा, 4 को कीर्ति चक्र, 4 को वीर चक्र और 8 को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में शौर्य और पराक्रम दिखाने वाले 16 जवानों को वीरता पदक
आर्मी के जिन अफसरों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा, उनमें नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के नाम शामिल हैं।
युद्ध सेवा मेडल:- ऑपरेशन सिंदूर में अहम भमिका के लिए ADGPI, मेजर जनरल संदीप सुदर्शन शारदा, ब्रिगेडियर राकेश नायर, ब्रिगेडियर विवेक गोयल, ब्रिगेडियर सुरजीत कुमार सिंह, ब्रिगेडर सोनेंदर सिंह, ब्रिगेडर विवेक पुरी, ब्रिगेडियर मुदित महाजन, सुबेदार विनोद कुमार और नायब सुबेदार रत्नेश्वर घोष को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
वीर चक्र:- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल कौशांक लांबा, लेफ्टिनेंट कर्नल सुशील बिष्ट, नायब सुबेदार सतीश कुमार और राइफल मैन सुनील कुमार को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।
एयरफोर्स
ऑपरेशन सिंदूर में सबसे अहम भूमिका एयरफोर्स ने निभाई थी। एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की रक्षा की थी और भारतीय फाइटर जेट्स ने पीओके में जाकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। यही वजह है कि एयरफोर्स के कुल 26 जवानों को वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा जिनमें दो फाइटर पायलट भी शामिल हैं। इस लिस्ट में 8 ग्रुप कैप्टन, 8 विंग कमाडर, 7 स्क्वॉड्रन लीडर, एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट और दो मेडिकल असिस्टेंट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: आजादी के जश्न में चलीं गोलियां; छोटी बच्ची समेत 3 की मौत
इंडियन नेवी
भारतीय नौसेना के पूर्व वेस्टर्न नवल कमांडर वाइस एडमिरल एसजे सिंह को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल तरुण सोबती को उत्तम युद्ध सेवा मेडल और डायरेक्टर जनरल नवल ऑपरेशन वाइस एडमिरल एएन प्रमोद को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।