logo

ट्रेंडिंग:

'PM को आर्टिकल 26 पढ़ाइए...', ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी का मकसद है कि वक्फ की सम्पत्तियों को छीन लिया जाए। सरकार अपनी ताकत के बल पर वक्फ की सम्पत्तियां छीनना चाह रही है।

Asaduddin Owaisi

संसद में सांसद असदुद्दीन ओवैसी। Source- Loksabha TV

26 जनवरी 2025 को भारत के संविधान को 75 बरस हो जाएंगे। इससे पहले संसद के शतकालीन सत्र में संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा हो रही है। इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बहस में हिस्सा लिया।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आर्टिकल 26 पढ़ने की हिदायत दी और कहा कि प्रधानमंत्री को कौन पढ़ा रहा है?

प्रधानमंत्री को अनुच्छेद 26 पढ़वाएं

ओवैसी ने कहा, 'अनुच्छेद 26 पढ़ें, यह धार्मिक संप्रदाय को धार्मिक और धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए संस्था स्थापित करने और बनाए रखने का अधिकार देता है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि वक्फ का संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री को कौन पढ़ा रहा है? उन्हें अनुच्छेद 26 पढ़वाएं। उनका लक्ष्य वक्फ संपत्तियों को छीनना है। आप इसे अपनी ताकत के आधार पर छीनना चाहते हैं।'



उर्दू को खत्म किया जा रहा

उन्होंने आगे कहा, 'दरअसल, पीएम मोदी का मकसद है कि वक्फ की सम्पत्तियों को छीन लिया जाए। सरकार अपनी ताकत के बल पर वक्फ की सम्पत्तियां छीनना चाह रही है। आर्टिकल 29 में भाषा के बारे में कहा गया है लेकिन सरकार उर्दू को खत्म किया जा रहा है।' 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap