logo

ट्रेंडिंग:

देश में बेंगलुरु की महिलाओं में सबसे अधिक कैंसर के मामले

दिल्ली में फेफड़े के कैंसर के मामले सबसे अधिक हैं। वहीं अहमदाबाद में मुंह का कैंसर फैल रहा है। बेंगलुरु की महिलाएं देश में सबसे अधिक कैंसर से पीड़ित हैं।

Cancer in india.

सांकेतिक फोटो। (AI Generated Image)

देश में महिलाओं में सबसे अधिक कैंसर के मामले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सामने आए हैं। स्तर कैंसर के मामले में भी यह शहर टॉप थ्री में शामिल है। 43 कैंसर रजिस्ट्रियों के डाटा विश्वेषण से कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इस डेटा का विश्लेषण भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के शोधकर्ताओं ने किया है। पिछले साल यानी 2024 में देशभर में कैंसर के कुल 15.62 लाख मामले सामने आए हैं। इनमें से लगभग 8,74,000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। 

 

शोध के मुताबिक भारत के हर व्यक्ति को अपने जीवन में कैंसर होने की लगभग 11 फीसदी संभावना होती है। अगर कैंसर मामलों की बात करें तो भारत दुनिया में तीसरा और एशिया में दूसरे स्थान पर आता है। ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक साल 2045 तक भारत में कैंसर के मामले में 25 लाख तक पहुंच सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: 11 मौतें, 92 दिन... विराट कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ पर अब तोड़ी चुप्पी

बेंगलुरु में कैंसर कितना विकराल?

महिलाओं में कैंसर के मामले में बेंगलुरु देश में छठे स्थान पर है। यहां प्रति 1 लाख महिलाओं में 140 से अधिक कैंसर के मामले सामने आ रहा हैं। अगर पुरुषों की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 125 है। टेक सिटी बेंगलुरु में महिलाएं मुंह और गर्माशय ग्रीवा के कैंसर से पीड़ित हैं। इस मामले में भी शहर टॉप 10 की सूची में शामिल है। 

इन शहरों में फेफड़े का कैंसर सबसे अधिक

आईसीएमआर के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम अन्वेषक समूह ने 2015 से 2019 तक 43 जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों के डेटा का इस्तेमाल किया। इसके मुताबिक दक्षिण भारत, विशाखापत्तनम, दिल्ली, चेन्नई, बेंगुलुर और तिरुवनंतपुरम जैसे बड़े शहरों के पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर सबसे अधिक पाया जाता है।

 

शोधकर्ताओं ने जिन कैंसर रिजिस्ट्रियों के डेटा का विश्लेषण किया है, उनमें से 33 का संचालन आईसीएमआर का राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र करता है। 9 का संचालन टाटा मेमोरियल सेंटर और एक का प्रबंधन तमिलनाडु कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम करता है।

 

यह भी पढ़ें: गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार रान्या राव को देने होंगे 102 करोड़ रुपये

पूर्वोत्तर में ग्रासनली कैंसर के मामले 

मिजोरम की राजधानी आइजोल कैंसर की चपेट में है। वह सूची में सबसे ऊपर है। यहां एक लाख पुरुषों में से 256 और महिलाओं में 245 से अधिक कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। शोध के मुताबिक आइजोल, पूर्वी खासी हिल्स, पापुमपारे, कामरूप अर्बन और मिजोरम में ग्रासनली का कैंसर तेजी से फैल रहा है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में फेफड़े के कैंसर के मामले सबसे अधिक हैं।

अहमदाबाद में फैल रहा मुंह का कैंसर

गुजरात के अहमदाबाद में महिलाओं और पुरुषों में मुंह के कैंसर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं में सबसे अधिक स्तर कैंसर और इसके बाद गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के मामले होता है। वहीं पुरुषों में मुंह का कैंसर सबसे अधिक होता है। इसके बाद फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर का स्थान है।

 

 

Related Topic:#prostate cancer

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap