इन दिनों दुनिया भर में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की शादी की खूब चर्चा हो रही है। इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में जेफ ने अपनी मंगेतर और टीवी एंकर लॉरेन सांचेज से शादी रचाई है। यह शादी काफी गोपनीय रखी गई लेकिन इसमें हॉलीवुड, खेल, राजनीति और टेक वर्ल्ड की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। गुरुवार को शादी की एक पार्टी मैडोना डेल आर्टो चर्च में हुई और शुक्रवार को प्रोग्राम सैन जॉर्जियो माज्जोरे द्वीप पर रखा गया। इस शादी से सबसे ज्यादा फायदा खुद वेनिस शहर को मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी से वेनिस को करीब 40 मिलियन यूरो यानी लगभग 360 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है। हालांकि, शादी में कुल कितना खर्च हुआ, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
अब बात निकली है अरबपतियों की शादी की, तो भारत के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी को कैसे भूल सकते हैं? उनके घर की शादियों को तो हर बार वैश्विक सुर्खियां मिलती हैं। हाल ही में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी भी काफी चर्चा में रही। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, राजनीति से लेकर सोशल मीडिया स्टार्स तक शामिल हुए थे। शादी से पहले अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग समारोह गुजरात के जामनगर में हुई थी। जामनगर जैसे शांत शहर को इस भव्य आयोजन के बाद एक अलग ही पहचान मिल गई।
यह भी पढ़ें: 'मेरी मेहरबानी है अली खामेनई की जिंदगी,' डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा
अरबपतियों की शादियां इकोनॉमी में कितना देती योगदान
तो सवाल उठता है कि क्या जेफ बेजोस और मुकेश अंबानी जैसे अरबपतियों की शादियां किसी शहर या देश की इकोनॉमी और टूरिज्म के लिए वरदान बन सकती हैं? जवाब है- हां, अगर ऐसा इवेंट बड़े लेवल पर होता है, तो इससे लोकल होटल्स, ट्रांसपोर्ट, इवेंट इंडस्ट्री और टूरिज्म को जबरदस्त फायदा हो सकता है। साथ ही, दुनिया भर में उस शहर की पहचान भी बनती है।
भव्य समारोह, भारी खर्च
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का आयोजन बेहद भव्य रहा, जिसका अनुमानित खर्च करीब 1200 से 2600 करोड़ रुपये बताया गया है। यह खर्च सिर्फ शादी के कार्यक्रमों तक सीमित नहीं था, बल्कि होटल, ट्रांसपोर्ट, इवेंट मैनेजमेंट, फूलों की सजावट जैसी स्थानीय सेवाओं पर भी बड़ी मात्रा में खर्च हुआ। इस शादी की वजह से मुंबई, जमनगर और आस-पास के इलाकों में हजारों लोगों को अस्थायी रूप से रोजगार मिला, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी जबरदस्त बढ़ावा मिला।
यह भी पढ़ें: चर्चा में है जेफ बेजोस की शादी, आखिर कौन हैं उनकी दुल्हन लॉरेन सांचेज?
जामनगर को मिली पहचान
जामनगर में अंबानी परिवार के समारोह के चलते लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार मिला, जिसमें स्थानीय वेंडर्स, डेकोरेटर्स, सिक्योरिटी, कैटरिंग और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग शामिल थे। इसके अलावा, इवेंट प्लानिंग और सपोर्ट सर्विसेज से जुड़े करीब 500 से 700 नए लोगों को काम मिला, जिससे इस सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिला। वहीं मुंबई के हाई-एंड होटलों जैसे फोर सीज़न, ट्राइडेंट और ओबेरॉय में शादी के समय रूम रेट्स 3 से 5 गुना तक बढ़ गए, जिससे हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को जबरदस्त फायदा हुआ।
पर्यटन और ब्रैंडिंग: फ्री ग्लोबल एड
जामनगर और मुंबई जैसे शहरों को अरबपति शादियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त पहचान दिलाई। जेफ बेजोस और अंबानी परिवार जैसी हस्तियों की शादियों के चलते CNN, The Guardian, Vogue जैसे बड़े ग्लोबल मीडिया हाउसों की नजरें इन शहरों पर टिकी रहीं। आमतौर पर इस तरह की डेस्टिनेशन वेडिंग्स दर्शकों का ध्यान खींचती हैं और इनके ज़रिए स्थानीय हस्तशिल्प, होटल इंडस्ट्री और ट्रैवल सेक्टर को भी काफी बड़ा फायदा मिलता है।