भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और अभिनेता रवि किशन ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनडीए सांसदों के लिए आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में आखिरी पंक्ति में बैठना पार्टी की ताकत को दर्शाता है। यह वर्कशॉप भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रहा है।
रवि किशन ने इस आयोजन की एक तस्वीर एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की, जिसमें पीएम मोदी बैकग्राउंड में दिख रहे हैं। उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का एनडीए सांसदों की वर्कशॉप में आखिरी पंक्ति में बैठना बीजेपी की ताकत है। यहां हर कोई संगठन में कार्यकर्ता है।’
तस्वीर में पीएम मोदी अन्य बीजेपी सदस्यों के साथ वर्कशॉप में पंक्ति में बैठे दिख रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस आयोजन में बीजेपी सांसदों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधारों के लिए पीएम मोदी को सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़ेंः जापान की सत्ता से शिगेरु इशिबा की विदाई, विवाद से इस्तीफे तक की कहानी
दो दिवसीय वर्कशॉप
शनिवार को पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी की यह दो दिवसीय वर्कशॉप रविवार से शुरू हुई। इसमें पार्टी के इतिहास और विकास पर सत्र आयोजित किए गए हैं, साथ ही सांसदों को अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सबक दिए जा रहे हैं।
पहले दिन के दो मुख्य विषय हैं: '2027 तक विकसित भारत की ओर' और 'सांसदों द्वारा सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग'। दूसरे दिन मंगलवार, 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित होगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव
21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। अब संसद मंगलवार, 9 सितंबर को उनके उत्तराधिकारी का चयन करेगी। इसके लिए बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं, जो कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं। वहीं, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं।
यह भी पढ़ें: फेसबुक के खिलाफ 'मार्क जकरबर्ग' का केस, पूरा मामला क्या है?
इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सांसद वोट डालेंगे। नए उपराष्ट्रपति पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, भले ही धनखड़ ने अपना कार्यकाल बीच में छोड़ा हो।