रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुए हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद कर्नाटक में सियासी घमासान मच गया है। शुक्रवार को कर्नाटक सरकार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव के गोविंदराज को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसके अलावा, राज्य खुफिया विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत निंबालकर को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई RCB के जश्न में हुई अव्यवस्था और मौतों के बाद विपक्ष के तीखे हमलों के बीच की गई।
विपक्षी दल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। गोविंदराज ने सरकारी विभागों को एक पत्र लिखकर मंगलवार को बेंगलुरु में RCB के लिए बड़े जश्न की तैयारी के आदेश दिए थे।
के गोविंदराज क्यों हटाए गए?
सोशल मीडिया पर यह आदेश वायरल हो गया था। सरकार ने उन्हें हटाए जाने की वजह नहीं बताई है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि गोविंदराज के पत्र की चौतरफा आलोचना हो रही थी, इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है। गोविंदराज ने विवाद से खुद को अलग करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कोई सलाह नहीं दी थी और वे क्रिकेट पर सलाह देने वाले अंतिम व्यक्ति होंगे, क्योंकि वे कर्नाटक ओलंपिक एसोसिएशन के प्रमुख हैं।
सरकार ने हेमंत निंबालकर को भी निलंबित किया
सरकार ने खुफिया विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत निंबालकर को भी निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई बेंगलुरु पुलिस प्रमुख बी दयानंद और चार अन्य पुलिस अधिकारियों को हटाए जाने के एक दिन बाद हुई। सीनियर IPS अधिकारी एस रवि को निंबालकर की जगह खुफिया प्रमुख बनाया गया है।
लाशों पर राजनीति कर रही बीजेपी, डीके शिवकुमार का दावा
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने BJP पर 'लाशों पर राजनीति' करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'मैं बेंगलुरु का प्रभारी मंत्री हूं। मैं RCB को बधाई देने स्टेडियम और एयरपोर्ट गया था। इसमें क्या गलत है? मैंने कोई अपराध नहीं किया।'
यह भी पढ़ें: खेल के मैदान से मातम तक: भारत में भीड़ और भगदड़ के खौफनाक किस्से
BJP से JDS तक, कौन क्या कह रहा है?
BJP ने कांग्रेस पर पुलिस अधिकारियों को दंडित कर राजनीतिक कुप्रबंधन को छिपाने का आरोप लगाया। कर्नाटक BJP अध्यक्ष बी विजयेंद्र ने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक और राजनीतिक दबाव में कार्रवाई की।
जनता दल (सेक्युलर) ने डीके शिवकुमार को हंगामे के लिए जिम्मेदार ठहराया है और उनके इस्तीफे की मांग की है। विपक्षी नेता आर अशोक ने निलंबन की वजह से डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में चल रहे कथित अनबन को जिम्मेदार बताया है। सिद्धारमैया ने कहा है कि विपक्ष राजनीति कर रही है। वह इस मामले का राजनीतिकरण नहीं चाहते हैं। जिम्मेदारी से काम न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।