पाकिस्तानी आतंकियों ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने नाकाम कर दिया। जवानों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है।
पाकिस्तानी सीमा से सटे कई जिलों में हाइ अलर्ट है, पाकिस्तानी सेना की तरफ से इन इलाकों में लगातार मोर्टार दागे जा रहे हैं, मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश की जा रही है। अब पाकिस्तान के घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम हुई है। BSF ने 7 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
सांबा सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों का वीडियो भी बीएसएफ ने शेयर किया है। वीडियो में आतंकी घुसपैठ के लिए खने जंगलों में छिपे हैं, सुरक्षाबल उन्हें निशाना बनाकर एक के बाद एक कई राउंड गोलियां दागते हैं, आतंकी ढेर हो जाते हैं। भारतीय ऐक्शन में पाकिस्तान की ढांढर चौकी को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
घुसपैठ के लिए सांबा ही क्यों?
सांबा में आतकी घुसपैठ की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं। यहां की प्राकृतिक संरचना ऐसी है, जिसकी वजह से अगर सेना न हो तो घुसपैठ करना अपेक्षाकृत अन्य जगहों से ज्यादा आसान है। आतंकी अंधेरे और खराब मौसम का लाभ लेकर घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की सघन तैनाती की वजह से हाल के दिनों में घुसपैठ की घटनाएं इस इलाके में थम गई हैं।
कैसे दाखिल होते हैं आतंकी?
आतंकी नाइट विजन गॉगल्स, नाइट विजन गॉगल्स, जीपीएस डिवाइस, और कम्युनिकेशन डिवाइस की मदद लेकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। अपने साथ हथियार और विस्फोटक लेकर भी वे आते हैं। घुसपैठ में पाकिस्तानी चौकियों से मदद मिलती है। वे लगातार गोलीबारी करते हैं, जिससे सेना का ध्यान भटकता है और इन्हें घुसपैठ का मौका मिलता है। पाकिस्तान ने इस बार भी घुसपैठ की कोशिश की, जवाब में ढांढर चौकी भारत ने तबाह कर दी।