सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) का 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को नहीं आएगा। CBSE के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है। इससे पहले चर्चाएं थी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को आ सकता है। हालांकि, अब CBSE ने बताया है कि रिजल्ट की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है।
माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आ सकता है। पिछले कुछ सालों से CBSE मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी करता है। पिछले साल भी CBSE ने 13 मई को रिजल्ट जारी किया था। इससे पहले 2023 में 12 मई को रिजल्ट आया था।
हालांकि, CBSE अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने इस बात का संकेत भी दिया है कि इस हफ्ते रिजल्ट जारी नहीं होगा।
कब हुए थे एग्जाम?
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच करवाए थे। यह परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई थी। इस बार 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।
पास होने के लिए 33% जरूरी
CBSE का रिजल्ट जारी होने के बाद cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट, दोनों में 33% लाने जरूरी हैं। अगर कोई छात्र कुछ नंबरों से रह जाता है तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाएगा।
रिजल्ट के बाद CBSE पासिंग पर्सेंटेज, रीजनल परफॉर्मेंस और जेंडर वाइज डेटा भी जारी करेगा। रिजल्ट के बाद रिवैल्यूएशन की तारीखें भी जारी की जाएंगी। परीक्षा में जो छात्र फेल हुए होंगे, उनकी परीक्षा जुलाई में होगी।