केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025-26 के सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम तारीखें जारी कर दी हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी समय-सारिणी देख सकते हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुसार, सीबीएसई ने घोषणा की है कि 2026 से कक्षा 10 के छात्रों के लिए एक साल में दो बोर्ड परीक्षाएं होंगी।
सीबीएसई के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अस्थायी तारीखें 24 सितंबर 2025 को जारी की गई थीं। यह कक्षा 9 और 11 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन डेटा पर आधारित थीं। परीक्षा से 146 दिन पहले यह तारीखें दी गई थीं। बोर्ड ने बताया, 'यह पहली बार है जब सीबीएसई ने परीक्षा से लगभग 110 दिन पहले अंतिम तारीखें जारी की हैं। इसका कारण स्कूलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) समय पर जमा करना है।'
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: कौन हैं वे लोग जिनसे घर-घर जाकर करवाई जा रही वोटिंग?
तारीखों में पर्याप्त अंतर
परीक्षा सुचारु रूप से चलाने के लिए, तारीखों में मुख्य विषयों के बीच पर्याप्त अंतर रखा गया है। इससे छात्रों को तैयारी का पूरा समय मिलेगा। जल्दी तारीखें जारी करने से माता-पिता और शिक्षक गर्मी की छुट्टियों की योजना बना सकेंगे। स्कूलों को भी तैयारी का समय मिलेगा।
आधिकारिक वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं।
यहां पर क्लिक करके डेटशीट को सीधा चेक कर सकते हैं।
NTA और JEE Main के लिए भी व्यवस्था
सीबीएसई ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) या जेईई मेन से अगर परीक्षा की तारीखें टकराती हैं तो वे कक्षा 11 के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए सभी स्कूलों से अनुरोध है कि जेईई मेन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को कक्षा 11 का रजिस्ट्रेशन नंबर दें।
यह भी पढ़ें: केवल 'मजदूरों की फैक्ट्री' नहीं है बिहार, पंजाब-आंध्र से भी ज्यादा हैं स्टार्टअप