केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जो होली की वजह से 15 मार्च को होने वाली हिंदी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। बोर्ड ने ऐसे छात्रों को बाद में परीक्षा देने का अवसर देने का फैसला किया है।
CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि अधिकतर राज्यों में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी लेकिन कुछ स्थानों पर यह 15 मार्च को भी मनाई जाएगी या इसके उत्सव 15 मार्च तक चल सकते हैं। ऐसे में कुछ छात्रों के लिए परीक्षा में शामिल होना कठिन हो सकता है।
बोर्ड ने छात्रों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यह निर्णय लिया है कि हिंदी परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही होगी लेकिन जो छात्र 15 मार्च को परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें बाद में पेपर देने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: दक्षिण में हिंदी का विरोध क्यों? 'थ्री लैंग्वेज वॉर' की पूरी कहानी
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन छात्रों को उसी समय परीक्षा देने का मौका मिलेगा जब CBSE विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है, जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की वजह से अपने निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं दे पाते हैं।
CBSE का यह निर्णय उन छात्रों के लिए राहतभरा है, जो होली की वजह से परीक्षा को लेकर चिंतित थे। अब वे बिना किसी दबाव के त्योहार मना सकते हैं और बाद में परीक्षा दे सकते हैं।